महावीर आचार्य बाड़मेर

जिले की वीरता और शौर्य की पहचान समूचे देश में है। समय-समय पर यहां के वीर सपूतों ने देश के लिए बलिदान देकर राष्ट्र का मान बढ़ाया है दीवाली ही नहीं बल्कि हर वक्त हर पर्व पर *टीम थार के वीर* हमेशा शहीद परिवारों के साथ खड़ी नजर आई जो वास्तव में काबिल-ए - तारीफ है ।


उक्त उद्गार *श्रीमान पारसमल जी जीनगर कमांडेट 142 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (राष्ट्रपति डॉक्टर A P J अब्दुल कलाम जी द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित)* ने नवजीवन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में *शहीद प्रेम सिंह सारण शहीद माधव सिंह गहलोत शहीद भंवर सिंह इंदा* के परिवार के सम्मान में आयोजित दिवाली का त्यौहार शहीदों के द्वार कार्यक्रम में व्यक्त किये ।
इस कार्यक्रम के आयोजन में भामाशाह के रूप में *नवजीवन उच्च माध्यमिक विद्यालय राम नगर बाड़मेर के प्रबंधक रमेश जाखड़ मरुधर छात्रावास के प्रेम सिंह भियाड़ श्री खेमा बाबा प्रॉपर्टीज के श्रवण जी गोरा* का सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में *मरूगंज संस्थान की संयोजक श्री रघुवीर सिंह तामलोर ,निजी शिक्षण संघ के महामंत्री प्रेमाराम, भादू शौर्य चक्र विजेता श्री हनुमान राम जी, सारण, विमला चौधरी, मांगीलाल, जाखड़ दीपा राम जी (प्रिंसिपल बायतु) नारायण सिंह महेचा, हीर गिरी गोस्वामी समस्त नवजीवन विद्यालय स्टाफ विद्यार्थिगण सहित अभिभावक भी मौजूद रहे।*


इसी अवसर पर कमांडेट साहब सहित समस्त अतिथियों ने इसी विद्यालय की *जवाहर नवोदय विद्यालय में नव चयनित छात्रा खुशी पुत्री श्री ठाकराराम जी प्रजापत* को अपने कर कमलों से सम्मानित किया
*मंच का संचालन रघु खोड़ियाल खड़ीन ने किया।*


इस कार्यक्रम से पहले विद्यालय में *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से कुटुंब प्रबोधन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य बौद्धिककर्ता के रूप में श्री अशोक जी दवे ने एक संस्कारवान परिवार के लाभों पर प्रकाश डाला ।*
इस कार्यक्रम में बाड़मेर जिले की जिला प्रचारक श्री तरुण जी, लालाराम जी,दीपाराम जी कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
01 Nov 2021

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top