सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए खेल अतिआवश्यक - कर्नल बलदेव


बाड़मेर । asonews
सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए खेल अतिआवश्यक है। जो कुछ दुनिया में घटित होता है वो पहले दिमाग में घटित होता है, इसलिए दिमाग में हमेशा जीत की भावना रखें। यह विचार जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में कर्नल बलदेव सिंह चौधरी ने रखे। जिला सचिव देवाराम चौधरी ने बताया कि सीनियर जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में हुआ । 

जिसका परिणाम निम्न प्रकार से रहा ।100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग सुनील जाट प्रथम ,विक्रम कुमार द्वितीय ,रामचंद्र भादू तृतीय, महिला वर्ग में वरजू प्रथम ,मोहनी द्वितीय, सुशीला तृतीय स्थान पर रही । 200 मीटर दौड़ सुनील प्रथम , पुखराज दितीय जोगराज सिंह तृतीय , महिला वर्ग गैरों प्रथम , जसोदा द्वितीय, पार्वती कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर दौड़ मूल सिंह प्रथम ,रामचंद्र भादू दितीय, ओम भारती तृतीय व  महिला वर्ग देवी पूनियों का तला प्रथम , तगू कुमारी द्वितीय , भंवरी तृतीय स्थान पर रही । 800 मीटर दौड़ नरपत सिंह प्रथम,  गोवर्धन राम दितीय, दीपाराम तृतीय, महिला वर्ग मोनिका प्रथम ,चंपा कुमारी द्वितीय,  और माया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।1500 मीटर दौड़ मे बने सिंह प्रथम , स्वरूप सिंह दितीय , नेता राम तृतीय  व महिला वर्ग मूली प्रथम, देवी कुमारी द्वितीय और भंवरी चौधरी तृतीय स्थान पर रहे । 


5 किलोमीटर दौड़ बने सिंह प्रथम,  सवाईराम द्वितीय , गुला राम तृतीय स्थान पर रहे।  10 किलोमीटर दौड़ पूनमाराम प्रथम , प्रेम प्रकाश द्वितीय , हेमाराम तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेक मगाराम प्रथम , दिलीप कुमार द्वितीय , महेंद्र सिंह तृतीय व महिला वर्ग मोहनी प्रथम,  किशनी कुमारी द्वितीय , सुशीला कुमारी तृतीय स्थान पर रहे।  तश्तरी फेंक लागा राम प्रथम , सुरेश कुमार द्वितीय,  तगाराम गोदारा तृतीय व महिला वर्ग किशनी कुमारी प्रथम,  मीरा कुमारी द्वितीय , तगु कुमारी तृतीय स्थान पर रहे । लंबी कूद जयसिंह प्रथम , विक्रम कुमार द्वितीय और जयसिंह  तृतीय व  महिला वर्ग गैरों कुमारी प्रथम वरजू कुमारी द्वितीय व उरकी कुमारी समदड़ी तृतीय स्थान पर रहे । 


भाला फेंक गणपत राम रोहिली प्रथम,  बजरंग लाल द्वितीय,  आसुराम तृतीय व महिला वर्ग में सुशीला कुमारी प्रथम स्थान पर रहे । विजेता खिलाड़ियों को राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी कॉम्प्लेक्स मे जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान कर्नल बलदेव सिंह चौधरी , विशिष्ट अतिथि कल्याण सिंह चौधरी व खीन्याराम सोडियार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर आदर्श किशोर जानी जिला संघ अध्यक्ष द्वारा की गई व  सभी विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया ।


 प्रतियोगिता को सफल बनाने में फरस सिंह , रमेश चंद्र सुथार , रमेश कुमार गौड़, जय प्रकाश जानी व कैलाश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव देवाराम रोहिली ने बताया कि राज्य स्तरीय निर्धारित मापदंड पूर्ण करने वाले एथलीट आगामी माह में राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में श्री गंगानगर में भाग लेंगे।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top