जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से आयोजित हुआ प्रशिक्षण


बाड़मेर । 27.02.2022 ।
ASO news barmer
जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज के बालक-बालिकाओं एवं महिलाओं को हुनरमन्द बनाने को लेकर इन दिनों बालिकाओं को जीएसटी-टैली कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जीएसटी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के दूसरे बैच का समापन कार्यक्रम रविवार को मंच उपाध्यक्ष मांगीलाल गोठी के अध्यक्षता में मंच कार्यालय में आयेाजित किया गया।


जैन जागृति मंच, बाड़मेर के सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि मंच की ओर से जैन समाज की बालिकाओं को जीएसटी कम्प्यूटर का प्रशिक्षण देने को लेकर लगातार बैच चलाएं जा रहे है । जिस कड़ी यह दूसरा बैच जिसका समापन कार्यक्रम रविवार को मंच कार्यालय शिवदान कन्या पाठशाला कल्याणपुरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही डॉ. बंशीधर तातेड़ को कुम्भाराम आर्य सम्मान एवं रामलाल बोहरा की पदोन्नति होने पर मंच की ओर से अभिनंदन किया गया। इस अवसर जैन जागृति मंच के संरक्षक डॉ. बी.डी. तातेड़, सलाहकार एडवोकेट जेठमल जैन, किशनलाल वडेरा, उपाध्यक्ष मांगीलाल गोठी, रामलाल बोहरा, चंद्रप्रकाश छाजेड़, प्रशिक्षिका संगीता राठी उपस्थित रहे।


जीएसटी कम्प्यूटर प्रशिक्षण का तीसरा बैच 01 मार्च से प्रारम्भ होगा । जिसे हेतु जैन समाज की इच्छुक बालिकाएं 28 फरवरी तक आवेदन कर सकती है । आवेदन हेतु अपना नाम मंच कार्यालय अथवा सचिव मुकेश बोहरा अमन 8104123345 के पास लिखवा देवें । 

मुकेश बोहरा अमन
सचिव
जैन जागृति मंच, बाड़मेर

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top