शहर में निकला मुमुक्षु करिश्मा बोहरा का वर्षीदान वरघोड़ा, संयम के जयकारों से गुंजा माहौल


 ASO NEWS BARMER
 अचलगच्छ जैन श्रीसंघ बाड़मेर की ओर से शुक्रवार को बाड़मेर शहर की लाडली, शासन गौरव मुमुक्षु करिश्मा बोहरा की भागवती दीक्षा की अनुमोदना में भव्य व विशाल वर्षीदान वरघोड़ा परम पूज्य साध्वीश्री कैवल्यप्रियाश्री जी मसा व साध्वीश्री संघमित्रा श्री जी मसा आदि ठाणा की पावन निश्रा में आयोजित हुआ ।


अचलगच्छ जैन श्रीसंघ के सचिव दिनेश बोहरा ने बताया कि बाड़मेर शहर की शान मुमुक्षु करिश्मा बोहरा की भागवती दीक्षा आगामी 30 मार्च को गुजरात के मांडवी शहर में राजस्थान दक्षिण दीपक, साहित्य दिवाकर, अचलगच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य भगवन्त गुरूदेवश्री कलाप्रभसागर सूरीश्वरजी मसा की पावन व मंगलमय निश्रा में सम्पन्न होगी । बोहरा ने बताया कि संघ की ओर से आयोजित वरघोड़े में मुमुक्षु के धर्मानुरागी माता-पिता को भी सम्मान प्रदान किया गया ।


सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि गुणसागर सूरी साधना भवन से आयोजित हुआ भव्य व विशाल वर्षीदान वरघोड़ा शहर के मुख्य मार्गाें दरियागंज, करमूजी की गली, महाबार रोड़, जैन विद्यापीठ, ढ़ाणी बाजार, पीपली चौक से होते हुए पुनः साधना भवन पहुंचा । जहां धर्मसभा का आयोजन हुआ । वरघोड़े में बैण्ड-बाजा, ढ़ोल-ढ़माकों के साथ-साथ जैन पाठशाला के बच्चे, बालिका मण्डल, महिला मण्डल एवं पुरूष मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य श्रावक-श्राविकाएं शामिल रही ।


धर्मसभा में साध्वीश्री कैवल्यप्रियाश्री जी मसा ने कहा कि जीवन में संयम का पथ विरले लोग ही अंगीकार करते है । संयम ही जीवन की तमाम प्रकार समस्याओं और दुविधाओं का निदान और समाधान है । संयम से ही जीवन में आने वाली छोटी-बड़ी तमाम दुविधाओं का अन्त होता है । सभा को जैन समाज कई प्रबुद्ध वक्ताओं ने सम्बोधित किया । वहीं धर्मसभा के आगाज में अचलगच्छ जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष डॉ. गुलाबचन्द वड़ेरा ने सभी साधर्मिक बन्धुओं, माताओं, बहिनों का आभार व स्वागत किया ।


अचलगच्छ जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से आयोजित वर्षीदान वरघोड़े में जैन समाज के गणमान्य नगारिक, माताएं-बहिनें एवं विभिन्न संस्थाओं व मण्डलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
26 Feb 2022

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top