राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज गुरुवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढेर मेघवालों की बस्ती सरूपे का तला में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच जमालखान, वार्डपंच गागन राम गढवीर, अध्यक्ष बलवंत सिंह, PEEO स्वरूप सिह, समाजसेवी गोरखाराम गढ़वीर उपस्थित रहे।
प्रधानाध्यापक खेताराम ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन व विद्यालय की समस्याओं पर ध्यानाकर्षित करवाया। इस अवसर में भामाशाह के तौर पर सरपंच जमालखान ने एक HP प्रिन्टर विद्यालय को भेंट किया व समाज सेवी गोरखा राम ने पांच कुर्सिया भेंट की साथ ही बलवंत सिंह ने ग्रीष्मकाल मे प्रत्येक छात्र को पानी की बोतल (cello कम्पनी) की भेंट की, किसन लाल अध्यापक ने दो कुर्सीया भेंट की, भेराराम गढवीर ने एक कुर्सी एक पंखा, किसन लाल कागा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ने पांच कुर्सीया, राणाराम गढवीर ने पांच कुर्सीया, गोगाराम भाटिया ने दो पंखे, श्रीमती स्नेहलता (भूतपूर्वपंसं सदस्य) ने एक पंखा भेट किया।
PEEO स्वरूप सिंह द्वारा भामाशाहो को समान के साथ बहुमान किया गया, कार्यक्रम मे विद्यालय के बच्चो को पेन, पेन्सिल, पोशाक वितरण की गई, समारोह मे सुरेश कुमार जाट, देवचन्द ने सम्बोधन किया। मंच संचालन विरधाराम गढ़वीर अध्यापक ने किया। निशुल्क स्पीकर एव माइक व्यव्स्था अमोलख गढवीर व चैनाराम धाधंल ले की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.