बाड़मेर ASO news barmer
-ग्राम पंचायत हाथीतला स्थित राउमावि-हाथीतला मे शनिवार को वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि योगेश बेनीवाल सरपंच प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथि पवन खत्री प्रधानाचार्य खुडासा,हाथीतला सरपंच ठाकराराम बेनीवाल, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवलाल जैलिया, किशनाराम बेनीवाल,विशनाराम जाखड़, बांकाराम देवासी, नारणाराम देवासी, देवीसिंह, केहराराम जाखड़, आदूराम कड़वासरा उपसरपंच,लूणाराम मेगवाल,ईश्वरपुरी स्वामी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आगाज हुआ।
कार्यक्रम मे शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों दी गई जिसमे विधालय बालक-बालिकाओं ने पूर्ण उत्साह से भाग लिया। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम मे विधालय की महिला शिक्षिकाओं संगीता चौधरी एवं पूनिता चौधरी की मेहनत साफ झलक रही थी।
कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण,अभिभावक,पूर्व विधार्थी एवं भामाशाहों ने भाग लिया और कार्यक्रम मे सरपंच ठाकराराम बेनिवाल ने अपने उद्बोधन मे विधालय जुड़ने एवं अपने बच्चों के भविष्य के प्रति चिंता करने की अपील की।
मुख्य अतिथि योगेश बेनिवाल ने विधालय की खेलकूद के क्षैत्र मे उतकृष्ट बताया और पीटीआई जी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर विशनाराम जाखड़ ने उपस्थित ग्रामीणो को बच्चों के भविष्य के लिए अधिकाधिक विधालय मे जुड़ने एवं अपनी कमाई का कुछ अंश दान देने की अपिल की ताकि विधालय की भौतिक सुविधाओं को बढाया जा सके।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवलाल जैलिया ने विधालय की उपलब्धियों से अवगत कराते हुये आगन्तुक अतिथियों एवं भामाशाहों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर भामाशाहों ने विधालय मे 120 सेट फर्नीचर की घोषणा की और आगे भी निरन्तर प्रयास जारी रखने का आश्वासन दिया।
इस विधालय के शारीरक शिक्षक हनुमानराम देवासी द्वारा भोजन व्यवस्था की गयी। 
इस अवसर पर वार्षिकोत्सव ब्लाक प्रतिनिधि पवन खत्री द्वारा बच्चों को नशे से दूर और शिक्षा पर ज्यादा जोर देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन संगीता चौधरी ने किया।
यह जानकारी चन्दोणियो की ढाणी स्कूल के शाला मित्र राजूराम बेनिवाल ने दी।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top