काउंसलिंग में 79 अभियार्थियो ने भाग लिया
बाड़मेर/ Aso news barmer
जिले में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) प्रशिक्षण के सम्बन्ध में प्राप्त आवेदन पत्रों के अनुरूप सत्र 2021-22 के लिए प्रशिक्षण के लिए काउन्सलिंग स्वास्थ्य भवन परिसर बाड़मेर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बाबूलाल बिश्नोई के निर्देशन में गठित टीम उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वा. डॉ प्रेमचंद दीपन, अति. मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ हरदान , नर्सिंग अधिक्षक मदनलाल, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, वरिष्ठ सहायक प्रकाश माली व रतनलाल द्वारा किया गया ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि काउन्सलिंग के लिए श्रेणीवार कटऑफ जारी की गई है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 91 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 89-20 अनुसूचित जाति के लिए 87 अनुसूचित जनजाति के लिए 86 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 58-62 आशा सहयोगिनी के लिए 64-40 विधवा एवं तलाकशुदा के लिए 74-86 एवं विकलांग के लिए 48-80 कट-ऑफ मार्कस निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि प्रथम काउन्सलिंग में वर्गानुसार कट-ऑफ मार्कस रखने वाले पात्र अभ्यर्थी मय अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र अंक तालिक सहित उपस्थित हुए। काउन्सलिंग में 5 गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वा. डॉ प्रेमचंद दीपन ने कहा की एएनएम् प्रशिक्षण केन्द्र बालोतरा में कुल 45 सिट है जिन पर एएनएम् हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा, एएनएम प्रशिक्षण सयोंजनकर्ता मांगीलाल वरिष्ठ सहायक ने बताया की काउंसलिंग हेतु कुल 270 अभियार्थियो को बुलाया गया था, जिसमे से 79 अभियार्थियो द्वारा काउंसलिंग में भाग लिया गया |
जिला आशा समन्वयक रकेश भाटी ने बताया कि आशा सहयोगिनी को आशा प्रशिक्षण मॉड्युल 6 व 7 के चतुर्थ तक प्रशिक्षित कार्यरत होने का प्रमाण पत्र काउन्सलिंग के दौरान प्रस्तुत करने पर ही शामिल किया गया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें