जैन मेधावी विद्यार्थियों का मेडल सम्मान समारोह हुआ आयोजित


बाड़मेर । 20.03.2022 aso news barmer

जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज के होनहार व प्रतिभावान विद्यार्थियों का 21वां मेडल एवं सम्मान समारोह रविवार को स्थानीय तेरापंथ भवन में जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा के मुख्य आतिथ्य एवं भामाशाह परविार के मांगीलाल बोथरा एवं संजय बोथरा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ । जिसमें जैन समाज की 90 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । वहीं मंच की ओर से भामाशाह परिवार के सदस्यों का अभिनन्दन व सम्मान किया गया ।


जैन जागृति मंच, बाड़मेर के सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सत्र 2019-20 में कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोतर परीक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल रहे जैन प्रतिभाओं को रविवार को तेरापंथ भवन में समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये । समारोह में भामाशाह कुशल मेटल ईण्डस्ट्रीज, मुम्बई की ओर से स्व. श्रीमती बदामी देवी धर्मपत्नि स्व. मोहनलाल जी बोथरा परिवार बाड़मेर, हाल मुम्बई के सौजन्य से होनहार विद्यार्थियों को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोन्ज से सम्मान किया गया । कार्यक्रम के आगाज तीर्थंकर परमात्मा पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन से हुआ । तत्पश्चात् सुमधुर गायक पुरूषोतम जैन परम ने नवकार महामंत्र प्रस्तुत किया । मंच अध्यक्ष डॉ. प्रदीप प्रगारिया ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया तथा मंच की गतिविधियों व कार्याें से अवगत करवाया । 


समारोह के मुख्य अतिथि जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैन जागृति मंच, बाड़मेर पिछले 22 वर्षाें से लगातार जैन समाज में शिक्षा, संगठन व संस्कार को लेकर बेहतर कार्य कर रहा है । जो बहुत ही सहरानीय एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने वाला है । विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करने की बात कही । वहीं वडेरा ने कहा कि जैन श्रीसंघ की ओर से महावीर वाटिका में निर्माणधीन जिन-मन्दिर सहित विभिन्न प्रकल्पों में तन, मन और धन से सहयोग के लिए समाज के बन्धुओं से आगे आने की अपील की । 


समारोह में मंच संरक्षक डॉ. बंशीधर तातेड़ ने अपने विचार रखते हुए युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया तथा अपने कैरियर के प्रति सचेत रहने की चेतावनी दी । डॉ. तातेड़ ने मंच की विभिन्न गतिविधियों में सहयोग व योगदान करने की अपील की । कार्यक्रम में अल्पसंख्यक छात्रवृति योजना को लेकर मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने विस्तार से जानकारी दी । वहीं परामर्शदाता किशनलाल वडेरा एवं भामाशाह परिवार की ओर से संजय बोथरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । 


कार्यक्रम का संचालन मंच परामर्शदाता किशनलाल वडेरा ने किया । वहीं कार्यक्रम के अन्त में परामर्शदाता व वरिष्ठ अधिवक्ता जेठमल जैन ने समारोह में पधारे सभी महानुभवों व मेहमानों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया । समारोह में बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक, सम्मानित होने वाले विद्यार्थी तथा मंच के सदस्यगण उपस्थित रहे । 

मुकेश बोहरा अमन
सचिव
जैन जागृति मंच, बाड़मेर 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top