अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज परिवार सेवा संस्थान भीलवाड़ा व वुमन पावर सोसायटी द्वारा महिला सुरक्षा संगोष्ठी व महिलाओ को सेनेटरी नेपकीन वितरित किये
गये


===Aso news barmer===
आज अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परिवार सेवा संस्थान भीलवाड़ा व वुमन पावर सोसायटी द्वारा महिलाओ की सुरक्षा व सुरक्षित जीवन विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे मुख्यअथिति श्री धर्मचंद आचार्य वुमन पावर सोसायटी भीलवाड़ा, अध्यक्षता सुश्री हर्षिता शर्मा मेनेजर परिवार सेवा संस्थान भीलवाड़ा, विशिष्ट अतिथि कशिश जगतयानी अन्त्योदय फाउंडेशन भीलवाड़ा, श्री ब्रजेश शर्मा संवाददाता सरेराह,श्री विशाल शर्मा संवाददाता भगवा न्यूज 24 भीलवाड़ा,सुश्री किरण राणावत कॉलेज युवा नेत्री,थी।


आचार्य द्वारा महिलाओ को जीवन की अमूल्य धरोहर बतलाया।हर्षिता शर्मा ने परिवार सेवा संस्थान द्वारा महिलाओ के लिए किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी।कशिश जगतयानी ने महिलाओ को अधिकारो की उपयोगी जानकारी दी।किरण राणावत ने महिलाओ को परिवार की धुरी बतलाया ओर परिवार मे महिलाओ की महत्वपूर्ण भूमिका बतलाई ।इस अवसर पर परिवार सेवा संस्थान भीलवाड़ा की रेखा सुवालका,कुसुम लखारा,अनुराधा दाधिच,कविता शर्मा,टीना रावत व अन्य समाजसेवी सद्स्य स्टाफ उपस्थित था।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top