वीएचएसएनसी प्रशिक्षण में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के मुद्दो पर हुई चर्चा
बाड़मेर:- 09 मार्च । Aso news barmer
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं वर्ड विजन इण्डिया के सयुंक्त तत्वाधान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल बिश्नोई के निर्देशन में मंगलवार को ग्राम पंचायत राणीगाँव, जसाई, बालेरा, हाथितला एवं आकोड़ा के सदस्यों को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पेयजल पोषण समिति (वीएचएसएनसी) का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कलिंगा होटल बाड़मेर में किया गया |
प्रशिक्षण के दोरान जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने उपस्थित सदस्यों को वीएचएसएनसी के उद्देश्य एवं कमेटी के गठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी | भाटी ने बताया की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करते हुए स्वास्थ्य सूचकांको में वांछित परिवर्तन लाना है, इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य संस्थाओ को सक्षम बनाने के अलावा समुदाय स्तर पर अनेक कायक्रमो का संचालन किया जा रहा है, मिशन के तहत प्रत्येक राजस्व गाँव में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समिति वीएचएसएनसी का गठन किया गया है, इस समिति में 15 सदस्य होते है, जिसमे सरपंच या वार्ड पंच इस कमेटी के अध्यक्ष एवं आशा सहयोगिनी सचिव होती है |
प्रोग्राम मेनेजर वर्ड विजन इण्डिया के बिनीत बाखला ने बताया की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व वर्ड विजन इंडिया द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समिति के सदस्यों को समूह के रूप में कार्य करने के लिए सक्षम बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही 25 वीएचएसएनसी को रॉल मॉडल बनाकर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर कार्य किया जायेगा,
प्रशिक्षण के दोरान ये रहे उपस्थित:-
प्रशिक्षण के दोरान जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, प्रोग्राम मेनेजर वर्ड विजन इण्डिया बिनीत बाखला, कार्यक्रम प्रबंधक तेजस मनीष शर्मा, ब्लाक हेल्थ सुपरवाईजर देवेन्द्र कुमार, अभिमन्यु सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, सोनू एन्थोनी,दिलीप गावित, जितेन्द्र कुमार एवं ग्राम पंचायत राणीगाँव, जसाई, बालेरा, हाथितला एवं आकोड़ा से आशा सहयोगिनी, एएनएम, कार्यकर्त्ता एवं वर्ड विजन इण्डिया के वोलिंटियर एवं 50 से अधिक वीएचएसएनसी के सदस्य आदि प्रशिक्षण में उपस्थित रहे |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें