सत्र 2019-20 के टॉपर जैन विद्यार्थियों व प्रतिभाओं का होगा सम्मान
बाड़मेर । 09.03.2022 । जैन समाज के होनहार व प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित व सम्मानित करने को लेकर पिछले 22 वर्षाें से प्रतिवर्ष जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर जैन प्रतिभावान मेडल सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है । इस कड़ी में कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के चलते सत्र 2019-20 का मेडल सम्मान समारोह आगामी 20 मार्च, 2022 रविवार को जैन समाज के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित होगा ।
जैन जागृति मंच, बाड़मेर के सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सत्र 2019-20 में कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोतर परीक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल रहे जैन प्रतिभाओं का जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से मेडल सम्मान समारोह 20 मार्च, 2022 रविवार को आयोजित होगा । जिसमें राजस्थान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष व बाड़मेर के लोकप्रिय विधायक श्री मेवाराम जैन सहित जैन समाज के गणमान्य अतिथि व साधार्मिक बन्धु शिरकत करेंगें । जैन प्रतिभावान मेडल सम्मान समारोह में जैन समाज की प्रतिभाओं को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर एवं रजत मेडल प्रदान कर भामाशाह कुशल मेटल ईण्डस्ट्रीज, मुम्बई की ओर से स्व. श्रीमती बदामी देवी धर्मपत्नि स्व. मोहनलाल जी बोथरा परिवार बाड़मेर, हाल मुम्बई के सौजन्य से सम्मानित किया जायेगा ।
मुकेश बोहरा अमन
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें