------------------aso news--------------------
Sunday/12.06.2022
*भारत की राजधानी दिल्ली के इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में गोपाल कृष्ण समाज सेवी संस्थान ग्वालियर मध्य प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक दिवसीय शैक्षिक संवाद एवं ग्लोबल आइकन एजुकेशन अचीवर्स अवार्ड्स*
 का आयोजन मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्री खेम सिंह डहेरिया ,कुलपति, हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल, श्री कुलवीर सिंह सिद्धू, जनरल रक्षा विभाग, भारत सरकार, श्री आर. बी. वर्मा,डायरेक्टर, मौसम विभाग, भारत सरकार, श्री  विनोद कुमार शनवाल, विभागाध्यक्ष, शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया|
 कार्यक्रम में पूरे भारत के 16 राज्यों से चयनित 125 शिक्षकों को शिक्षण में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया| जिसमें हरियाणा राज्य से करनाल जिले की शिक्षिका श्रीमती सुशीला देवी को मुख्य अतिथि खेम सिंह डहेरिया  कुलपति हिन्दी   विश्व विद्यालय भोपाल व मंचासीन सब विशिष्ट अतिथियों तथा संस्था के अध्यक्ष प्रकाश सिंह निमराजे के कर कमलों द्वारा प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया  गया।आदरणीय निमराजे प्रकाश जी व श्री शैलेश प्रजापति के सानिध्य में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्रीकुलवीर सिंह सिधू जी (जनरल रक्षा विभाग भारत सरकार)का भी हरियाणा की ओर से मंच पर पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन भी किया।गुजरात की टीम मंथन  से श्री शैलेश प्रजापति इस सम्मान समारोह में विशेष सहयोगी रहे।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top