नवीन बैच 14 जून से होगा प्रारम्भ, जैन समाज के बालक-बालिकाओं से आवेदन आमंत्रित


बाड़मेर । 12.06.2022 । ASO NEWS BARMER
 जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज के बालक-बालिकाओं को हुनरमन्द बनाने को लेकर इन दिनों मंच की ओर से बालिकाओं को जीएसटी-टैली कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिस क्र में इस वर्ष के सातवें बैच का समापन कार्यक्रम रविवार को मंच कार्यालय में मंच संरक्षक डॉ. बी. डी. तातेड़, परामर्शदाता किशनलाल वडेरा व उपाध्यक्ष मांगीलाल गोठी के सानिध्य में आयोजित हुआ । 


मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज के बालक-बालिकाओं के निःशुल्क जीएसटी-टैली कम्प्यूटर प्रशिक्षण का समापन कार्यकम का आगाज परमात्मा महावीर के पावन स्मरण से प्रारम्भ हुआ । कार्यकम में अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी बालिकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । वहीं दोनों बैच की तीन सर्वश्रेष्ठ बालिकाओं क्रमशः पदमावती, कशक व प्रेरणा को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । अब तक बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है । वहीं दक्ष प्रशिक्षिका संगीता राठी द्वारा जीएसटी कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । 


मंच के संरक्षक डॉ. बी. डी. तातेड़ ने प्रशिक्षण में शामिल बालिकाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें दुनिया में हुनर और ज्ञान प्राप्त करने के साथ-साथ अपनी संस्कृति व संस्कारों के बारे में चिन्तन करने की जरूरत है । हमारे संस्कारों व हुनर से ही हर जगह हमारा सम्मान व हमारी पहचान होती है । इस सम्मान पहचान को उज्ज्वल बनाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है । संस्कारों को बचाना हमारा दायित्व है । 

परामर्शदाता किशनलाल वडेरा ने कहा कि जीवन में सीखा हुआ ज्ञान तभी तक स्थायी व उपयोगी होता है, जब तक वह हमारे अभ्यास में रहता है । ऐसे में हमें मंच के माध्यम से सीखे हुए जीएसटी-टैली प्रशिक्षण का आगे भी निरन्तर अभ्यास जारी रखना है । 


कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य गौतम डूंगरवाल, कोषाध्यक्ष बंशीधर वडेरा एवं उपाध्यक्ष मांगीलाल गोठी ने भी अपने विचार रखते हुए बालिकाओं को सीखे हुए ज्ञान को व्यवाहारिक जीवन में उतारने व सतत् रखने की बात कही । वहीं प्रशिक्षित बालिकाओ ंमें से पदमावती, रूचिका आदि ने भी अपने विचार रखे और प्रशिक्षण के लिए जैन जागृति मंच आभार व धन्यवाद जाहिर किया । 

कार्यक्रम का संचालन मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने किया । कार्यक्रम मंच संरक्षक डॉ. बी. डी. तातेड़, परामर्शदाता किशनलाल वडेरा, उपाध्यक्ष मांगीलाल गोठी वरिष्ठ सदस्य गौतम डूंगरवाल, कोषाध्यक्ष बंशीधर वडेरा, सचिव मुकेश बोहरा अमन, प्रशिक्षिका संगीता राठी सहित बालिकाएं उपस्थित रही । 

नवीन बैच 14 जून से होगा प्रारम्भ, आवेदन आमंत्रित

जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज के बालक-बालिकाओं के लिए जीएसटी-टैली कम्प्यूटर प्रशिक्षण का नवीन बैच 14 जून 2022 मंगलवार से कल्याणपुरा स्थित मंच कार्यालय शिवदान कन्या पाठशाला में प्रारम्भ होगा । जिसके आवेदन हेतु सायं 5 बजे से 6 बजे तक मंच कार्यालय में आकर आवेदन प्राप्त कर सकते है अथवा मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन से मोबाईल नम्बर 8104123345 पर सम्पर्क कर सकते है । 

मुकेश बोहरा अमन
सचिव
जैन जागृति मंच, बाड़मेर 
12 Jun 2022

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top