अभियान के तहत् जूना केराडू मार्ग वार्ड संख्या 09 में हुआ पौधारोपण
बाड़मेर । 08.06.2022 । मरूस्थल में हरियाली और थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा व स्वच्छ-सुन्दर बनाने को लेकर #एक_घर_एक_पौधा_अभियान के माध्यम से टीम द्वारा लगातार डोर टू डोर पौधारोपण किया जा रहा है । जिस कड़ी में बुधवार को वार्ड संख्या 09 जूना केराडू मार्ग में अभियान संयोजक #मुकेश_बोहरा_अमन के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया । 
एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि एक घर एक पौधा अभियान के तहत् टीम के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से डोर टू डोर पौधारोपण किया जा रहा है जिसमें बुधवार को #जूना_केराडू_मार्ग में पौधारोपण किया गया । तथा पौधारोपण में उपस्थित लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण की #शपथ दिलाई गई ।
पौधारोपण के दौरान धनराज जैन, सम्पतराज सिंघवीं, अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, जोगेन्द्र वडेरा, गौतम बोथरा, महावीर जैन, विजय सिंघवीं, धीरज श्रीश्रीमाल, पवन बोथरा सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे । 
 
मुकेश बोहरा अमन
संयोजक 
एक घर एक पौधा अभियान, बाड़मेर 

08 Jun 2022

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top