ASO News Barmer


राष्ट्रीय सेमिनार में देश भर से साहित्यकार व शिक्षक हुए शामिल

सेमिनार व सम्मान समारोह में अमन का हुआ सम्मान
‘प्यारे फूल, नानी का घर व अमन की बात’ पुस्तकों का हुआ विमोचन

चितौड़गढ़ । 14.05.2023 । ASO NEWS BARMER
राजस्थान की वीरभूमि चितौड़गढ़ की आरटीडीसी होटल पन्ना में गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, के बैनर तले 14 मई रविवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ । जिसमें मरूधर के बाल साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन की सद्यःप्रकाशित ‘प्यारे फूल, नानी का घर एवं अमन की बात’ बाल साहित्य की तीन पुस्तकों गणमान्य अतिथियों ने लोकार्पण किया ।  



गोपाल किरण समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने बताया कि शौर्य एवं पराक्रम की पावन भूमि चितौड़गढ़ में 14 मई को आरटीडीसी होटल में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह डॉ. के.सी मीणा आईएफएस, डॉ. बी. पी. अशोक आईपीएस, श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष, आर. एस वर्मा इंजीनियर सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ । समारोह में देश में भर के साहित्यकार व समाजसेवी भाग लिया । जिसमें बाल गीतों के उम्दा कलमकार व समाजसेवा में अग्रणी बाड़मेर के मुकेश बोहरा अमन की बाल साहित्य की तीन पुस्तकों यथा-‘प्यारे फूल, नानी का घर एवं अमन की बात’ का विमोचन किया गया । साथ ही अमन को साहित्य व समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था की ओर से सम्मानित किया गया । सेमिनार में देश भर से कई साहित्यकार, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता आदि शामिल हुए ।





Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top