*जलवायु परिवर्तन सम्पूर्ण विश्व के लिए बड़ी चुनौती:- बोहरा*

*महावीर वाटिका से होगा आगाज, सांसियों का तला में होगा सघन पौधारोपण*


बाड़मेर । 04.06.2023 । Aso news Barmer

थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा व स्वच्छ बनाने को लेकर पिछले *पांच वर्षाें से लगातार थार नगरी बाड़मेर में एक घर एक पौधा अभियान* के माध्यम से अभियान संयोजक व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा *अमन के नेतृत्व में टीम द्वारा घर-घर पौधारोपण* किया जा रहा है । जिस कड़ी में इस बरसात की सीजन में घर-घर पौधारोपण को लेकर सोमवार को *विश्व पर्यावरण दिवस से एक घर एक पौधा अभियान का पौधारोपण का आगाज महावीर वाटिका एवं सांसियों का तला* से होगा ।


*एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन* ने बताया कि *थार नगरी बाड़मेर को हरियाळो बाड़मेर, ग्रीन व क्लीन सिटी* बनाना हम सबका सपना और सर्वाेच्च लक्ष्य है । *जलवायु परिवर्तन सम्पूर्ण विश्व के लिए बड़ी चुनौती और संकट है ।* जिसके लिए हमें प्रकृति के अंधाधुंध दोहन को बन्द करते हुए अधिकतम पौधारोपण करने की जरूरत है । अमन ने बताया कि एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से अब तक तकरीबन दस हजार से अधिक पौधे घरों के आगे लगाएं जा चुके है । जिस कड़ी में *इस बरसात सीजन में 2000 घरों के आगे अलग-अलग किस्म के पौधे लगाएं जायेंगें ।*


*टीम के सदस्य हरीश बोथरा* ने बताया कि एक धर एक पौधा अभियान का आगाज सोमवार को *विश्व पर्यावरण दिवस* से महावीर वाटिका एवं सांसियों का तला से होगा , जहां अलग-अलग किस्म के 21 पौधे लगाएं जायेंगें । वहीं *राजस्व गांव सांसियों का तला में हर घर एक पौधा लगाने का भी लक्ष्य* रखा गया है । अभियान में जन-सहयोग व भामाशाहों की मदद से टीम सदस्यों द्वारा चयनित स्थानों पर पौधारोपण किया जायेगा । वहीं पौधारोपण के साथ-साथ *पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे* भी लगाएं जायेंगें ।

*मुकेश बोहरा अमन*
संयोजक, एक घर एक पौधा अभियान
*बाड़मेर 8104123345*

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top