हर घर तिरंगा अभियान हर भारतीय को गौरवान्वित महसूस कराता है - प्रकाश खत्री
आन बान शान से फहराया तिरंगा
बाड़मेर/15.08.2023
स्थानीय एंजेल प्ले व महावीर सैकंडरी स्कूल बाड़मेर में 15 अगस्त को 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि पार्षद प्रकाश खत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने पीटी व्यायाम का अच्छा प्रदर्शन किया साथ ही कविता भाषण व देशभक्ति गानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
निर्देशक महावीर आचार्य ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया और विद्यालय द्वारा देश के शहीदों व सैनिकों के बच्चों के लिए 100 प्रतिशत शुल्क में छूट देने की घोषणा की। खत्री ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हर भारतीय को अपने घर, ओफिस, दुकान पर तिरंगा फहराने का आह्वान पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जो हर भारतीय को गौरवान्वित महसूस कराता है।
कार्यक्रम की जानकारी प्रधानाचार्य रजनी आचार्य ने दी। नरेश जैन, पारस आचार्य, सरिता जैन, किशोर कुमार, दीपिका तथा विद्यार्थियों, अभिभावकों सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.