एक बर्थडे केक ज्यादा काटना है तो हर जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं - आचार्य 


ASO NEWS फाउंडर व CEO महावीर आचार्य ने 30वें जन्मदिन पर 201 पौधे व गमले भेंट किए।

तीन दिवसीय विशेष पौधा वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


02.08.2023/बाड़मेर
स्थानीय एंजेल प्ले & महावीर सैकंडरी स्कूल बाड़मेर के निर्देशक महावीर आचार्य अपने जन्मदिन को पौधारोपण कर व सबको पौधे भेंटकर मनाते हैं। इस बार आचार्य ने 201 पौधे व गमले वितरण करने का तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न करते हुए कहा कि अगर आप अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटकर मनाते हैं और लम्बा जीवन जीना चाहते हैं तो पर्यावरण के लिए पेड़ पौधे आवश्यक है तो हर जन्मदिन पर पौधारोपण कर उसकी देखभाल करें ताकि पर्यावरण में संतुलन व शुद्ध हवा बनी रहे शरीर बीमारी से दूर रहें और लम्बा जीवन जी सकें तो एक केक ज्यादा काटने का मौका मिलेगा।


पौधा वितरण कार्यक्रम स्थानीय संचियाय मां इलेक्ट्रॉनिक से शुरू हुई जो एंजेल प्ले व महावीर स्कूल तथा चाणक्य एकेडमी कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थियों व स्टाफ सहित आचार्य ने अपने मित्रों व रिश्तेदारों को पौधे व गमले भेंटकर जन्मदिन मनाया।


पिछले साल जन्मदिन पर भी 51 पौधे व गमले वितरण किए थे। लोग सोशल मीडिया पर बधाई संदेश के साथ सराहना करते हुए कमेंट कर रहे हैं।

चाणक्य एकेडमी के डायरेक्टर प्रयाग सिंधी ने इस मौके पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि महावीर जी द्वारा बहुत ही अच्छा व सराहनीय कार्य किया जा रहा है हर विद्यार्थी को अपने जीवन में इस संदेश को अमल में लाना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों में पर्यावरण व पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए जागरुकता आए। हम इनकी सोच को सलाम करते हुए कहते हैं कि आप हमारे संस्थान की नींव है हमें प्रेरित करते हैं।


इस दौरान मोहित चोपड़ा संचियाय इलेक्ट्रॉनिक, लव कुमार RES, तेजाराम KV, प्रयाग सिंधी, विनय तिवारी, वैभव कुमार, भारती गंगवानी, सरिता जैन व किशोर कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।




Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top