प्रबोधक संघ एवम टीम मंथन गुजरात के केकड़ी निवासी प्रबोधक आचार्य ने केकड़ी जिले मे मनाया बच्चो संग"मकर संक्रांति पर्व "धूमधाम से 
 =======ASO NEWS BARMER======
             आज दिनांक 14जनवरी 2024, रविवार को केकड़ी जिले मे मकर संक्रांति पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। टीम मंथन गुजरात एवम अंत्योदय फाउन्डेशन मुंबई के केकड़ी निवासी प्रबोधक धर्मचंद आचार्य ने बतलाया कि केकड़ी जिले मे मकर संक्रांति पर्व पर शुभारंभ प्रभु श्री नीलकंठ महादेव जी केकड़ी के श्री चरणों में पतंग, डोर, अमरूद और तिल के लड्डू अर्पित करके, ईश्वर से आशिर्वाद लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अजमेर रोड पर कार्यक्रम काp शुभारंभ बच्चो, महिलाओ, और पुरुषो को पतंग ,डोर , अमरूद और तिल के लड्डू से मुंह मीठा करवाकर किया गया। 
समारोह में टीम मंथन गुजरात एवम अंत्योदय फाउन्डेशन के केकड़ी निवासी प्रबोधक श्री धर्मचंद आचार्य, , श्री श्याम सुंदर नौलखा भीलवाड़ा, श्री श्याम जी माली अलवर, केकड़ी जिले के प्रबोधक अध्यक्ष एवम श्री ऋषि राज सोनी एवम आचार्य ब्राह्मण समाज केकड़ी जिले के अध्यक्ष श्री हेमराज आचार्य एवम इण्डियन कॉलेज केकड़ी की डायरेक्टर सुश्री कृष्णा शर्मा उपस्थित थे। जयपुर रोड , खिड़की गेट, सब्जी मंडी आदि पर आयोजित समारोह में नन्हें मुन्ने बच्चो को भी पतंग और डोर वितरित कर तिल के लड्डू से मुंह मीठा करवाकर पर्व का आनंद लिया गया।
 चंद्र प्रभु नगर में आयोजित समारोह में श्री धर्मचंद आचार्य, श्री ऋषि राज सोनी, श्री ओमप्रकाश सोनी , श्री लक्ष्मण सिंह राठौड़, श्री ओमप्रकाश सोनी, श्री अशोक रांटा, श्री रामरीछ पाल चौहान आदि उपस्थित थे सभी आगंतुकों का तिल के लड्डू से मुंह मीठा करवाकर मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाए प्रेषित की गई। केकड़ी जिले मे लगभग प्रमुख स्थानों पर पतंग महोत्सव के तहत बच्चो को पतंग डोर अमरूद और तिल के लड्डू वितरित कर कार्यक्रम का आनन्द लिया गया। बच्चो के चेहरे खिले रहे।। 
ज्ञात हो कि केकड़ी  जिले के निवासी श्री धर्मचंद आचार्य अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर सेवा कार्य कर रहे हैं और वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार जिला चित्तौड़गढ़,राजस्थान में प्रबोधक पर पर कार्यरत है।
15 Jan 2024

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top