महावीर जन्म कल्याणक पर हुआ भव्य शोभायात्रा का आयोजन, झांकियों ने दिया सत्य, अहिंसा और मैत्री का संदेश

संघ स्वामीवात्सल्य में सकल जैन समाज ने की शिरकत, महाआरती के साथ हुआ महोत्सव का समापन  
बाड़मेर । 21.04.2024 । ASO news Barmer 

प्राणीमात्र में मैत्री और कल्याण, अहिंसा व करूणा की स्थापना करने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक के अवसर पर रविवार को जैन श्रीसंघ, बाड़मेर एवं महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से भव्य व विशाल शोभायात्रा परम पूज्य साध्वीश्री डॉ. विद्युतप्रभाश्रीजी मसा आदिठाणा की पावन निश्रा एवं सुश्रावक व धर्मनिष्ठ डॉ. रणजीतमल जी मालू के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया । जिस कड़ी में जैन न्याति नोहरे पर ध्वजारोहण के बाद जैन पताका लहराकर जैन समाज के गणमान्य अतिथियों ने शोभायात्रा को प्रारम्भ किया । 
समिति के सह-संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को जैन न्याति नोहरे से भव्य व विशाल शोभायात्रा प्रारम्भ हुई । जिसमें साध्वीश्री डॉ. विद्यतप्रभाश्रीजी मसा आदिठाणा ने मांगलिक प्रदान किया वहीं ध्वजारोहण के लाभार्थी जगदीशचन्द नेमीचन्दजी बोहरा परिवार, मुख्य अतिथि सुश्रावक डॉ. रणजीतमलजी मालू एवं जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल जैन ने जैन न्याति नोहरे में ध्वजारोहण करते हुए शोभायात्रा को जैन पताका लहराकर रवाना किया । 
अमन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी की जन्म कल्याणक शोभायात्रा जैन न्याति नोहरे से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गाें से होते हुए आराधना भवन पहुंची जहां धर्मसभा का आयोजन हुआ । जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाली झांकियों को पुरूस्कृत किया गया । साथ ही धर्मसभा में साध्वीश्री डॉ. विद्युतप्रभाश्रीजी मसा सहित जैन समाज के गणमान्य नागरिको ंने अपने विचार व्यक्त किए । 
संयोजक वीरचन्द वडेरा ने बताया कि शोभायात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रावक-श्राविकाएं शामिल रही । शोभायात्रा के सम्पूर्ण रूट सहित पूरा बाड़मेर शहर परमात्मा महावीर के जयकारों से धर्ममय हो गया । वहीं जगह-जगह पर अलग-अलग समाजों व संस्थाओं की ओर से शोभायात्रा का भव्य व जोरदार स्वागत किया गया । शोभायात्रा में शामिल झांकियों के माध्यम से सत्य, अहिंसा, करूणा व मैत्री का संदेश दिया । शोभायात्रा में परमात्मा महावीर के माता-पिता बनकर भगवानजी के रथ में बैठने का लाभ श्री पुखराज लूणिया परिवार ने लिया वहीं परमात्मा का पालना झूलने का लाभ श्री रतनलाल संखलेचा परिवार ने लिया । जिनका संघ की ओर से बहुमान किया गया । 
सह-संयोजक हंसराज कोटड़िया व चम्पालाल बोथरा ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक के उपलक्ष में रविवार को दोपहर में श्री सम्भवनाथ महिला व बालिका मण्डल की ओर से जैन क्विज प्रतियोगिता, ज्योति दीप ग्रुप की ओर से म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ । जिसमें बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया । वहीं महोत्सव के अन्तिम कार्यक्रम के रूप में पादर मोहल्ला स्थित प्राचीन श्री महावीर जिनालय में महाआरती व आरती सजावट के साथ ही तीन दिवसीय महोत्सव का समापन हो गया । जिसका संयोजन आर्य संस्कृति जागृति केन्द्र, बाड़मेर ने किया । तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक को लेकर जैन श्रीसंघ, बाड़मेर एवं महोत्सव समिति की ओर महोत्सव में दिए सहयोग व सहकार के लिए सभी जैन बन्धुओं व माताओं-बहिनों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया । 
महावीर क्लब की ओर से संघ स्वामीवात्सल्य का हुआ आयोजन 

जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने बताया कि भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर श्री महावीर क्लब, बाड़मेर की ओर से वडेरा ग्राउण्ड, अरिहन्त नगर के पास, गडरा रोड़, मार्ग पर सकल जैन समाज बन्धुओं के लिए संघ स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ । जिसमें बड़ी संख्या जैन समाज के लोगों ने भाग लिया । वहीं श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से श्री महावीर क्लब बाड़मेर का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया । 
ASO news Barmer 
23 Apr 2024

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top