वार्ड संख्या 09 व 10 में लगाएं पौधे, परिण्डे व चबूतरे, आमजन में आ रही है जागरूकता
बाड़मेर । 26.05.2024 । ASO news Barmer 

दुनिया भर में बढ़ते तापमान और विशेषकर थार के रेगिस्तान के रिकॉर्ड तापमान ने सभी को चिन्ता में डाल दिया है । ऐसे में जन कल्याण ट्रस्ट बाड़मेर की ओर से पिछले तीन सप्ताह से लगातार परिण्डा व चबूतरा अभियान के माध्यम से अबोल पंछियों की सेवा की जा रही है । जिस कड़ी में रविवार को जूना केराडू मार्ग वार्ड संख्या 09 व 10 में ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन एवं सुरेश बोथरा के नेतृत्व में परिण्डे व चबूतरे लगाने के साथ-साथ पौधारोपण किया गया । 

ट्रस्ट से जुड़े हरीश बोथरा ने बताया कि ट्रस्ट के उद्देश्यों व भावना के अनुरूप नियमित रूप से जीवों की सेवा व कल्याण को लेकर थार नगरी बाड़मेर के अलग-अलग हिस्सों में परिण्डे व चबूतरे लगाएं जा रहे है । जिस क्रम में रविवार को प्रातः में वार्ड संख्या 09 व 10 में परिण्डे, चबूतरे व पौधे लगाएं गएं । कार्यक्रम में मोहल्लेवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सेवा कार्याें की सहराना की । वहीं पौधों के संरक्षण व सार-संभाल की जिम्मेदारी ली । 
जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से जन-सहयोग द्वारा थार नगरी बाड़मेर में आगामी तीन माह में एक घर एक पौधा अभियान में 1111 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है । अमन ने कहा कि जिस प्रकार तापमान अपना रौद्र रूप दिखा रहा है, वो सभी प्राणियों के लिए चिन्ता का विषय है । हमें परिस्थिति को देखते हुए प्रकृति को लेकर जागरूक होने की सख्त आवश्यकता है । धरती पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही हम आने वाले प्राकृतिक प्रकोपों से बच सकते है । ऐसे में ट्रस्ट एक घर एक पौधा अभियान 01 जून से प्रारम्भ कर रहा है । वहीं परिण्डा अभियान व चबूतरा अभियान भी जारी रहेगा । 
इस अवसर पर मेवाराम संखलेचा, सुरेश बोथरा, दिनेश गोठी, गौतम बोहरा, जगदीश बोथरा, बाबुलाल, प्रेम, भावेश, राजू भंसाली, राजू जैन, गौतम बोथरा सहित मोहल्लेवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top