कुदरत का करिश्मा है चहकते-महकते पंछी:- बोहरा
विद्युत विहार, नन्दी गौशाला व जूना केराडू मार्ग पर लगाएं परिण्डे 

बाड़मेर । 19.05.2024 । ASO NEWS BARMER 
थार नगरी बाड़मेर में तापमान दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते हालात विपरीत ने हुए है । ऐसे में बेजुबान पंछियों को बचाने व उनके हलक तर करने को लेकर जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर एवं जैन युवा संगठन, बाड़मेर के तत्वावधान में नियमित रूप से लगातार अलग-अलग स्थानों पर मिट्टी के परिण्डे लगाएं जा रहे है । जिस कड़ी में रविवार को विद्युत विहार कॉलोनी, नन्दी गौशाला व जूना केराडू मार्ग पर लगे पेड़ों व घरों की छत पर मिट्टी के परिण्डे लगाएं गए । 

परिण्डा अभियान संयोजक व ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि परिण्डा अभियान के तहत् 2623 परिण्डे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि शहर से लकर दूर-दराज तक की ढ़ाणियों में पंछियों की सेवा में मिट्टी के परिण्डे लगे जिससे पंछियों को भीषण गर्मी में सहजता से पानी मिल सके । अमन ने कहा कि यह कुदरत का करिश्मा है कि हमरे परिवेश में नाना प्रकार की आवाज व रंग वाले मनमोहक पंछी विद्यमान है । जो हमें हमेशा सकारात्मक उर्जा देते है और जीवन में हंसते व मुस्कराते रहना सिखाते है । 
परिण्डा अभियान कार्यक्रम के दौरान रामप्रकाश गर्ग, प्रियंका अग्रवाल, कैलाश कुमार, हरीश बोथरा, राजू बोथरा, अनिल धारीवाल, हितेष भंसाली, गौतम बोथरा, चन्दनसिंह आदि उपस्थित रहे ।

ट्रस्ट लगायेगा 101 चबूतरे, पक्षियों के लिए बनायेगा अनाजघर
अमन ने बताया कि जन कल्याण ट्रस्ट के माध्यम से शहर भर में तकरीबन 101 चबूतरे लगाये जायेंगें । साथ पक्षियों के लिए पर्याप्त अनाज को लेकर अनाजघर बनाया जायेगा जिसमें अनाज स्टोर रहेगा और जहां आवश्यकता होगी वहां तुरन्त उपलब्ध करवाया जायेगा । इसका शुभारम्भ 21 मई प्रतापजी की प्रोल से किया जायेगा । वहीं उसी दिन से पक्षियों के अनाज के लिए आमजन से अनाज संग्रह किया जायेगा ।  

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top