साध्वीद्व के दीक्षा दिवस पर चबुतरा अभियान का होगा शुभारम्भ,
जन कल्याण ट्रस्ट लगायेगा 101 चबूतरे, 05 जून से शुरू होगा पौधारोपण अभियान
बाड़मेर । 20.05.2024 । ASO NEWS BARMER
जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से थार नगरी बाड़मेर लगातार परिण्डा अभियान चलाया जा रहा है । जिसके माध्यम से सोमवार को जूना केराडू मार्ग व सांसियों का तला में परिण्डे लगाएं गए । वहीं मंगलवार को साध्वीश्री सुमितप्रज्ञाश्रीजी मसा एवं लक्षितांजनाश्रीजी मसा के प्रथम दीक्षा दिवस के उपलक्ष में 101 चबूतरे लगाने का कार्य प्रारम्भ होगा । साथ ही परिण्डा, पौधारोपण, गौसेवा जैसे कई सेवाकार्य किये जायेंगें ।
जन कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जन कल्याण ट्रस्ट की ओर से अबोल जीवों व जरूरतमंद की मदद को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । जिसके तहत् इन दिनों परिण्डा अभियान में 2623 परिण्डे लगाये जा रहे है । वहीं मंगलवार को साध्वीश्री सुमितप्रज्ञाश्रीजी मसा एवं लक्षितांजनाश्रीजी मसा के प्रथम दीक्षा दिवस के उपलक्ष में 101 चबूतरे लगाने का कार्य प्रारम्भ होगा । अमन ने कहा कि जन कल्याण ट्रस्ट थार नगरी बाड़मेर में प्राणीमात्र की सेवा व कल्याण के कार्याें की अनूठी मिसाल बनेगा । अमन ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 10.00 बजे ढ़ाणी बाजार व महाबार रोड़ पर परिण्डे व चबूतरे लगाने के साथ-साथ पौधारोपण कार्य किया जायेगा ।
परिण्डा अभियान से जुड़े हरीश बोथरा ने बताया कि सोमवार को जूना केराडू मार्ग पर परिण्डे लगाये गये । वहीं सांसियों का तला में बच्चों को परिण्डे वितरित कर पक्षियों के संरक्षण का संदेश दिया गया । इस दौरान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, सम्पतराज बोहरा, बाबुलाल भंसाली, रमेश बोहरा, पुखराज सोनी, दिनेश बोहरा, गौतम जैन, गौतम बोहरा रानीगांव, हरीश बोथरा, हितेष भंसाली, जमादार महेश कुमार, अनिता, भैराराम, ममता, निरमा, सवाईराम आदि उपस्थित रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें