पांच दिवसीय अभिरूचि व संस्कार शिविर का हुआ आगाज
बाड़मेर । 17.05.2024 । ASO news Barmer 
ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग को लेकर शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में भारती एयरटेल फाउण्डेशन एवं अभियान ग्रामोदय के संयुक्त तत्वावधान में स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पांच दिवसीय अभिरूचि व संस्कार शिविर का आगाज हुआ। 
भारती एयरटेल फाउण्डेशन के प्रतिनिधि हितेश कुमार ने बताया कि ग्रीष्म अवकाश में बच्चों को कौशल व दैनिक जीवनचर्या को बेहतर बनाने को लेकर शुक्रवार को सांसियों का तला विद्यालय में पांच दिवसीय अभिरूचि व संस्कार शिविर का आगाज हुआ । शिविर का आगाज मां सरस्वती की वन्दना के साथ आगाज हुआ । जिसमें प्रथम दिन बच्चों ने अपने हाथ से कुछ उपयोगी सामग्री के साथ शिक्षण सामग्री का निर्माण किया वहीं बच्चों को आनन्ददायी खेलों से रूबरू करवाया गया । 
स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि शिविर के माध्यम से जहां बच्चे अवकाश के समय का अच्छा उपयोग कर पायेंगें । वहीं अपने हाथों से उपयोगी सामग्री निर्माण करने का हुनर हासिल करेंगें । अमन ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दुनिया में हुनर के माध्यम से ही पहचान मिलती है । हुनर से व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है और उसके आत्म-विश्वास में वृद्धि होती है । 

शिविर में महिला कार्यकर्ता कान्ता धनदे, अनिता, अनु धनदे सहित शिविरार्थी उपस्थित रहे । 

ASO NEWS BARMER 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top