परिण्डा अभियान में माल गोदाम रोड़, सांसियों का तला व करमूजी की गली में लगाएं परिण्डे
बाड़मेर । 17.05.2024 । ASO NEWS BARMER
थार नगरी बाड़मेर में जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर एवं जैन युवा संगठन, बाड़मेर के तत्वावधान में नियमित रूप से लगातार पंछियों के लिए परिण्डे लगाएं जा रहे है । जिस कड़ी में शुक्रवार को प्रातः में सांसियों का तला, माल गोदाम रोड़, गर्ल्स स्कूल व करमूजी की गली में टीम नूतन शिक्षक संगठन एवंज न कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में टीम नूतन शिक्षक संगठन अध्यक्ष नूतनपूरी गोवस्वामी एवं ट्रस्ट अध्यक्ष व अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे लगाएं गए ।
टीम नूतन शिक्षक संगठन, बाड़मेर के अध्यक्ष नूतनपूरी गोस्वामी ने परिण्डे लगाते हुए कहा कि भीषण गर्मी के दिनों में अबोल जीवों की सेवा करना सही मायनों में बहुत ही अनुमोदनीय व प्रशंसनीय कार्य है । गोस्वामी ने कहा कि जन कल्याण ट्रस्ट व उनकी टीम बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है । शहर भर में बड़ी संख्या में मिट्टी के परिण्डे लगाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है ।
परिण्डा अभियान संयोजक व ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि परिण्डा अभियान के तहत् शुक्रवार को सांसियों का तला, माल गोदाम रोड़, करमूजी की गली आदि स्थानो ंपर परिण्डे लगाएं गए । अमन ने बताया कि अभियान के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर सबके सहयोग से जीवदया का कार्य किया जा रहा है । जिसके तहत् शनिवार को कारेली नाड़ी वाटर पम्प परिसर, रोहिड़ा पाड़ा, महावीर सर्किल, जूना केराडू मार्ग आदि स्थानो पर परिण्डे लगाएं जायेंगें ।
अभियान से जुड़े हरीश बोथरा ने बताया कि परिण्डा अभियान के दौरान टीम नूतन शिक्षक संगठन अध्यक्ष नूतनपुरी गोस्वामी, वरिष्ठ नागरिक किशोरजी श्रीमाली, व्याख्याता नरेश भंसाली, नंबर वन एसएमसी अध्यक्ष थानसिंह राठौड़, व्यवसायी पवन मेहता, माधव कुमावत, पवन मेहता, चुनीलाल सोनी, गोपाल गनेशानी, सवाईगिरी गोस्वामी, माल गोदाम रोड क्षेत्र सफाई कर्मचारी, नगर परिषद लता हरिजन सहित जीव प्रेमी नागरिक तथा सांसियों का तला व करमूजी की गली में परिण्डे लगाने के दौरान राकेश बोथरा, सुरेश धारीवाल, रीश बोथरा, विक्रम धारीवाल, उपस्थित रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें