प्रवेशोत्सव में रैली निकाल घर-घर किया सम्पर्क, शिक्षा जागृति का दिया संदेश
बाड़मेर । 16.05.2024 । ASO NEWS BARMER
राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय विद्यालयों में नवीन प्रवेश के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत् गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में स्टेट अवार्डी शिक्षक व प्रवेशोत्सव प्रभारी मुकेश बोहरा अमन ने नेतृत्व में प्रवेशोत्सव रैली का आयोजन किया गया । जिसके माध्यम से घर-घर सम्पर्क कर विद्यालय प्रवेश योग्य बच्चों का विद्यालय से जोड़ने का आह्वान किया ।
स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सांसियों का तला राजस्व गांव में हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने को लेकर कार्ययोजना बनाकर विभिन्न गतिविधियों ाक आयोजन किया जा राह है । जिसके तहत् गुरूवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में जागरूकता रैली निकाली गई और घर-घर सम्पर्क कर नई शिक्षा नीति के अनुसार प्रवेश योग्य बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलावने हेतु अभिभावकों से बातचीत की गई । अमन ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से मानव के जीवन में समृद्धि का आगमन होता है । शिक्षित व्यक्ति स्वयं, परिवार, समाज व राष्ट्र का सर्वांगीण विकास कर सकता है । प्रवेशोत्सव रैली में बच्चों ने शिक्षा जागृति नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया ।
प्रवेशोत्सव रैली व घर-घर सम्पर्क के दौरान स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन, पीटीआई राजेश जोशी, डालूराम सेजू सहित बच्चे उपस्थित रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें