पानी के परिण्डे लगाकर मिलता है मानव मन को सुकून:- बोहरा
बाड़मेर । 16.05.2024 । ASO NEWS BARMER
थार नगरी बाड़मेर में बढे तापमान ने जहां जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है वहीं पशु-पक्षियों के लिए भी मुश्किलें पैदा कर दी है । जिस कड़ी में पंछियों के लिए जल की व्यवस्था को लेकर जन कल्याण ट्रस्ट व जैन युवा संगठन, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में लगातार मिट्टी के परिण्डे लगाएं जा रहे है । अभियान के तहत् गुरूवार को सार्वजनिक श्मशान घाट परिसर एवं सांसियों का तला विद्यालय में पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे लगाएं गए ।
परिण्डा अभियान संयोजक व ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि भीषण गर्मी के इस दौर में पंछियों के लिए जल व्यवस्था करना बहुत बउ़ा व महत्वपूर्ण कार्य है । जिसको विभिन्न संस्थाएं व सेवाभावी कार्यकर्ता कार्य कर रहे है । जो अपने आप प्रशंसनीय है । अमन ने कहा कि गुरूवार को सार्वजनकि श्मशान घाट परिसर में परिण्डे लगाएं गए । पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे लगाने से जहां पक्षियों को शीतल जल मिलता है, वहीं मानव मन को सुकून मिलता है । यही हमारी संस्कृति में धर्म और पुण्य कार्य कहलाता है ।
अभियान से जुड़े हरीश बोथरा ने बताया कि परिण्डा अभियान के दौरान पारसमल नाहटा, अशोक संखलेचा, मुकेश बोहरा अमन, अशोक संखलेचा, सुनील जैन, सुनील बोहरा, हरीश बोथरा, महावीर जैन, राजेश जोशी, डालूराम सेजू सहित कई कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें