परिण्डा अभियान में जूना केराडू मार्ग, महावीर सर्किल व आदर्श स्टेडियम में लगाएं परिण्डे, 

बाड़मेर । 13.05.2024 । ASO NEWS BARMER 


#सृष्टि संस्थान, बाड़मेर, व जैन युवा संगठन, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को अभियान #संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में जूना केराडू मार्ग, #महावीर सर्किल व #आदर्श स्टेडियम सहित कई स्थानों पर पंछियों की सेवा में मिट्टी के परिण्डे लगाएं गये । 

अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि परिण्डा अभियान के तहत् सोमवार को शहर में अलग-अलग स्थानों जूना केराडू मार्ग, महावीर सर्किल एवं आदर्श स्टेडियम में #नगर #परिषद के अग्निशमन कार्यालय में पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे लगाएं गए । परिण्डा अभियान से पंछियो की सेवा के प्रति आमजन में जागरूकता आ रही है । जिसके चलते #घर-घर, पेड़-पेड़ पर परिण्डे लगाने की मांग बढ़ रही है । 
अमन ने बताया कि #टीम के द्वारा इस गर्मी में 2623 परिण्डे लगाने के #महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है । जिसको लेकर प्रतिदिन नियमति रूप से परिण्डे लगाने व परिण्डों को तैयार करने का कार्य किया जा रहा है । 
परिण्डा #अभियान के दौरान संयोजक मुकेश बोहरा #अमन, #पर्यावरण कार्यकर्ता आनन्द माहेश्वरी, हरीश बोथरा, जोगेन्द्र वडेरा, महावीर आचार्य, भरत बोथरा, गौतम बोथरा, आमेप्रकाश, डूंगराराम, शौकत, राहुल छाजेड़, अंकित भंसाली, हितेश भंसाली, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top