परिण्डा अभियान में सती दाक्षायणी मन्दिर व स्टेशन स्कूल में लगाएं लगाएं परिण्डे, महिला कॉलेज में शनिवार को लगेंगें परिण्डे, 

बाड़मेर । 10.05.2024 ।  ASO news Barmer 
सृष्टि संस्थान, बाड़मेर व जैन युवा संगठन, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में इन दिनों परिण्डा अभियान के माध्यम से थार नगरी, बाड़मेर के अलग-अलग स्थानों पर पंछियों की सेवा में मिट्टी के परिण्डे लगाएं जा रहे है ।  जिस कड़ी में शुक्रवार को अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में श्री सती दाक्षायणी मन्दिर, स्टेशन रोड़ स्कूल, कारेली नाडी वाटर पम्प सहित कई स्थानों पर परिण्डे लगाएं गए । 
अभियान से जुड़े हरीश बोथरा ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः में श्री सती दाक्षायणी मन्दिर, स्टेशन रोड़ स्कूल व सायं को कारेली नाडी वाटर पम्प के पेड़ों पर मिट्टी के परिण्डे लगाएं । तथा उन परिण्डों में नियमित जल की व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी दी गई । वहीं शनिवार को प्रातः 8.30 बजे महिला महाविद्यालय में प्रांगण में पेड़ों पर परिण्डे लगांए जायेंगें तथा कॉलेज स्टूडेंट को पर्यावरण के संरक्षण के प्रति सजग व जागरूक किया जायेगा । 
अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि पंछियों के प्रति प्रेम व उनकी सेवा का भाव अपने आप में अनुकरणीय कार्य है । प्रकृति हमें सब कुछ देती है, जिसके बदले में हमें उसे सुरक्षित व संरक्षित रखने की जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक बेहतर कल दे सके । अमन ने कहा कि बेहतर कल के लिए प्रकृति के अनुकुल जीवन जीने की जरूरत है । ये पेड़-पौधे व प्यारे लगने वाले पंछी कुदरत का सबसे नायाब करिश्मा व तोहफा है । 
अभियान से जुड़े गौतम बोथरा ने बताया कि इस दौरान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, पर्यावरण कार्यकर्ता आनन्द माहेश्वरी, वासुदेव जोशी, गौतम बोथरा, गणेश कुमार, शारीरिक शिक्षक राजेश जोशी, हरीश बोथरा, संजय संखलेचा आदि उपस्थित रहे । 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top