करमूजी की गली व महाबार रोड़ पर लगाएं पौधे, परिण्डे व चबूतरे,
बाड़मेर । 28.05.2024 । ASO news Barmer
दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग व पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्याएं अपना रौद्र रूप दिखा रही है । वहीं थार के रेगिस्तान का तापमान भी सातवें आसमान पर है । जिसको लेकर अलग-अलग तरह से कई जतन किये जा रहे है । जिस कड़ी में जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में अलग-अलग मोहल्लों में पौधारोपण किया जा रहा है । वहीं अबोल पंछियों के लिए लगातार परिण्डे व चबूतरे लगाएं जा रहे है । मंगलवार को करमूजी की गली में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ तथा महाबार रोड़ व जूना केराडू मार्ग पर पंछियों के लिए परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए ।
सचिव दीपक जैन ने बताया कि एक घर एक पौधा अभियान के तहत् ट्रस्ट की ओर से डोर टू डोर पौधारोपण किया जा रहा है । साथ ही पंछियों के लिए परिण्डे व चबूतरे लगाएं जा रहे है । जिस क्रम में मंगलवार को भामाशाह जगदीशचन्द बोथरा व भाजपा नेता प्रकाश सर्राफ की उपस्थिति में करमूजी की गली में पौधारोपण किया गया । साथ ही महाबार रोड़ व जूना केराडू मार्ग पर परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए ।
ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि ग्लोबल वर्मिंग, हीटवेव, पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्याओं के मूल में मनुष्य की अति-सुविधावादी जीवन-शैली ही है । जिसमें व्यक्ति भोग से जुड़ी सुविधाएं तो जुटता जा रहा है परन्तु प्रकुति को भूलता जा रहा है । जिसके चलते असन्तुलन पैदा हो गया है। धरती पर पेड़-पौधों की तादाद बेहद कम है । अमन ने कहा कि ऐसे विपरीत दौर में हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है
इस अवसर पर भामाशाह जगदीशचन्द बोथरा, भाजपा नेता प्रकाश सर्राफ, पारसमल वडेरा, उम्मेद श्रीश्रीमाल, धर्मचन्द संखलेचा, अंकित श्रीश्रीमाल, राहुल संखलेचा, मुकेश खान, दानाराम, सहित स्थानीय मोहल्लेवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ASO news Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें