हम्मीरपुरा व कल्याणपुरा में लगाएं पौधे, परिण्डे व चबूतरे, 
बाड़मेर । 29.05.2024 । ASO NEWS BARMER 
जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से थार नगरी, बाड़मेर के अलग-अलग माहेल्लों में लगातार पौधारोपण किया जा रहा है । जिस कड़ी में बुधवार को समाजसेवी सम्पतराज बोथरा दिल्ली वाले, वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं एवं ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में कल्याणपुरा व हम्मीरपुरा क्षेत्र में पौधारोपण किया गया । साथ ही मोहल्ले में पेड़ों पर पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए । 
सचिव दीपक जैन ने बताया कि बुधवार को जन कल्याण ट्रस्ट के 1111 पौधे लगाने के संकल्प के अनुसार कल्याणपुरा व हम्मीरपुरा क्षेत्र में अलग-अलग किस्म के 15 पौधे लगाएं गए । ट्रस्ट अध्यक्ष व पर्यावरण को समर्पित कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से नियमित रूप से डोर टू डोर पौधारोपण किया जा रहा है । जहां पौधारोपण कर सम्बन्धित परिवार को पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई । वहीं पंछियों के लिए परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए । पौधारोपण कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने को लेकर भामाशाह आगे आ रहे और ट्रस्ट को बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे है । 
समाजसेवी सम्पतराज बोथरा दिल्ली वालों ने कहा कि यह बहुत ही शानदार व सहरानीय कार्य और पहल है । परिवेश में अधिक से अधिक पौधारोपण वर्तमान समय की मांग है । हमें बढ़ते तापमान को देखते हुए पौधों की अहमियत को समझना होगा । पौधे पर्यावरण के शुद्धिकरण के लिए बहुत ही जरूरी है । 
ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि ट्रस्ट ने जिस प्रकार 1111 पौधे लगाने का संकल्प लिया है, उसको पूरा करने के लिए पूरी टीम प्रतिबद्ध है और उसी कार्य में दृढ़ता से लगी हुई है । अमन ने कहा कि हम चाहते है कि आने वाले एक-दो वर्षाें में थार नगरी, बाड़मेर ग्रीन नगरी बाड़मेर के रूप में जानी जाएं । यहीं हमारा एकमात्र संकल्प है, जिसके लिए दिन-रात प्रयासरत है ।

इस अवसर पर समाजसेवी सम्पतराज बोथरा दिल्ली वाले, वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं, ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, सम्पतराज सिंघवीं, केयुप अध्यक्ष प्रकाश पारख, रमेश सिंघवीं, हरीश बोथरा, भरत धारीवाल, नेमीचन्द छाजेड़, दिनेश बोथरा, दानाराम, सहित स्थानीय मोहल्लेवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ASO NEWS BARMER 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top