......….... ASO news barmer......................
धरा धाम के संस्थापक अध्यक्ष सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ पाण्डेय जी के कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सहयोग से आगामी 23 जून 2024 को नई दिल्ली में हरियाणा की जे.बी. टी.अध्यापिका श्रीमती सुशीला देवी को ज्ञान विभूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में हरियाणा से केवल 4 सदस्य ही चयनित किए गए हैं।
ये कार्यक्रम पूरे भारत वर्ष से 30 प्रतिभावान असाधारण महानुभावों, विद्वतजनों को एक विशेष सात सदस्यीय चयन समिति ने चयन किया है जो सर्व धर्म सौहार्द, विश्व, शांति, एकता अखंडता संप्रभुता सद्भावना भाईचारे नैतिकता ईमानदारी मानवता के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान दे रहे हैं उन्हें ज्ञान विभूषण पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
सौहार्द शिरोमणि संत डॉ सौरभ पाण्डेय जी के द्वारा विगत ढाई दसक से सर्व धर्म समभाव सौहार्द प्रेम शांति पर अनोखा कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की खूबसूरती यह है की इस दौरान देश भर से आए प्रबुद्ध जनों को जीवनोपयोगी समाजोद्धार कथा सुनाई जाएगी तदुपरांत एक प्रश्नोत्री सत्र भी रखा जायेगा।ऐसे में सर्व धर्म सौहार्द समभाव की प्रेरणा प्रकाश पुंज पूरे विश्व में दिव्य ज्योतिमान होगा। इस कार्यक्रम का संयोजन दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसंधान केंद्र के निदेशक राष्ट्र लेखक डॉ अभिषेक कुमार एवम डा सूर्य प्रकाश पाण्डेय, डा.प्रेम प्रकाश , डा नारायण यादव, डा एहसान अहमद, डा .रश्मि शर्मा, डा पूजा निगम, डा रागिनी पाण्डेय,आदि के अयोजकत्व में किया जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.