समाजसेविका नन्दी बहुगुणा और सुनिता बहुगुणा लोकभाषा उत्तराखण्ड के समापन समारोह में विशिष्ठ अतिथि 

=========ASO NEWS BARMER=========

आज बंजारावाला देहरादून मे उत्तराखंड लोकभाषा की कक्षाओ का समापन किया । जिसका समापन शिक्षिकाएं सुनिता बहुगुणा , व नन्दी बहुगुणा जी द्वारा किया गया । समाजसेविका नन्दी बहुगुणा ने बताया समापन में मुख्य अतिथि पत्तकार श्री गिरिश गैरोला जी , राजेश कोठारी जी , राकेश कोठियाल जी थे । 
समापन मे उत्तराखंडी लोकभाषाओ के गानों पर उत्कृष्ट कोठारी , स्नेहा कोठियाल,सानिया रावत अंशिका मन्द्रवाल, दीपक मन्द्रवाल रंगारग कार्यक्रम जैसे लोकनृत्य नाटक, गायन बच्चों द्वारा किये गये । इस मौके पर अभिभावक कल्पना रावत ने गढ़वाली लोकनृत्य किया ।

 कविता कोठारी द्वारा गढ़वाली गाना गाया गया । श्रीमती संतोषी रावत राखी रावत बबली कोठियाल जी द्वारा गढ़वाली में उद्बोधन किया गया । शिक्षिका मंजू धामी द्वारा कुँमाऊनी भाषा के बारे बताया गया । इस मौके पर रेखा घ्यानी, वंश घ्यानी , विजय सिंह मद्रवाल जी उपस्थित रहे । समापन सत्र मे लोग भाषा शिक्षिका सुनीता बहुगुणा ने बच्चों लोक भाषा का महत्व समझाया, नन्दी बहुगुणा जी ने अपने वृद्धो का सत्कार करना बहुत आवश्यक है । बच्चों को समझाया

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top