जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से होगा आयोजन, चतुर्विघ संघ की रहेगी उपस्थिति
बाड़मेर । 11.09.2024 । ASO NEWS BARMER 
जैन धर्म में क्षमा की महिमा अपरम्पार बताई गई है । जिसमें विशेषकर पर्यषुण पर्व के अगले दिन सभी जैन धर्मावलम्बी वर्ष पर्यंत हुई गलतियों व भूलों के लिए एक-दूसरे से क्षमायाचना व खमत खामणा करते है । जिस कड़ी में जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की परम्परा के मुताबिक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक क्षमापना दिवस कार्यक्रम 13 सितम्बर शनिवार को प्रातः 9.00 बजे श्री जिनकान्तिसागर सूरी आराधना भवन में गणिवर्य प. पू. कमलप्रभ सागरजी मसा आदि ठाणा, प.पू. साध्वीश्री कल्पलताश्री जी मसा आदि ठाणा व प. पू. साध्वीश्री डॉ. सम्पूर्णयशाश्रीजी मसा आदि ठाणा की पावन में आयोजित होगा । 
जैन श्री संघ-बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने बताया कि चतुर्विघ संघ की उपस्थिति व समाजसेवी व वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री मोहनलाल जी बोहरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पूर्ण जैन समाज का सामूहिक क्षमापना का कार्यक्रम शनिवार को सुबह 9 बजे आराधना भवन में आयोजित किया जा रहा है । 

जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के इस क्षमापना दिवस कार्यक्रम में आप सभी जैन बन्धु, माताएं-बहिनें सादर आमंत्रित है ।

ASO NEWS BARMER 
11 Sep 2024

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top