पाली की आचार्य जयपुर की डॉ मीणा , केकड़ी की सुना व गुजरात के शैलेश भाई और नसीम बानु 

=========ASO NEWS Barmer=========

       आज भारत माता अभिनंदन संगठन कर्नाटक द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष सम्मान समारोह एवम सम्मान समारोह हेतु गूगल मीट का आयोजन किया गया। जिसमे देश ओर विदेश के प्रमुख 40 शिक्षाविदो को भारत माता शिक्षक रत्न सम्मान 2024 से नवाजा गया।।
समारोह मे कार्यक्रम संयोजक डॉ मलकप्पा अलियास महेश अध्यक्ष,मुख्य अतिथि अर्चना व्यास मुंबई ,अध्यक्षता पुरषोत्तम दास मित्तल संस्थापक व अध्यक्ष भारत माता संगठन हरियाणा, विशिष्ठ अतिथि नेहा शर्मा दुबई, ऋतु गर्ग राष्ट्रीय प्रभारी पश्चिमी बंगाल एवम संचालन नसीम बानु गुजरात एवम आभार धर्मेश कुमार जोशी गुजरात थे।।
समारोह में लगभग सभी राज्यों के उच्च शिक्षाविद शामिल हुए। राजस्थान प्रदेश के प्रमुख शिक्षको ने इसमें भाग लिया जिनको "भारत माता शिक्षक रत्न सम्मान 2024" से सम्मानित किया गया जिनमे चित्तौड़गढ़ 
भीलवाड़ा के धर्मचंद आचार्य, दीप्ति छीपा अनिता सुथार, पाली की मंजू शर्मा , केकड़ी की रीता सुना एवम जयपुर की डॉ आरती मीणा थे।
 धर्मचंद आचार्य ने शिक्षा को बच्चो के जीवन मे सर्वांगीण विकास के प्रमुख महत्व के बारे में बताया। साथ ही गुजरात के शेलेश भाई और नसीम बानो ने वर्तमान शिक्षा पदत्ति पर अपने विचार रखे। ज्ञात हो कि चित्तौड़गढ़ भीलवाडा निवासी धर्मचंद आचार्य राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी मे प्रबोधक पद पर कार्यरत है और अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर बच्चो,जरूरतमंद लोगों, ग्रामीणों की सेवा कर रहे हैं।।

ASO NEWS BARMER 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top