अभियान से जन-जन में पेयजल संरक्षण के प्रति आयेगी जागरूकता :-बोहरा

बाड़मेर । 31.12.2024 । ASO NEWS BARMER
बाड़मेर शहर में पेयजल के खुले नलों से व्यर्थ बहने वाले पानी की रोकथाम को लेकर 01 जनवरी बुधवार नूतन वर्ष से जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व जल चेतना अभियान का आगाज शहर के वार्ड संख्या 09 जूना केराडू मार्ग से किया जायेगा। जिसको लेकर बुधवार को प्रातः 9.00 बजे जल चेतना अभियान के पोस्टर विमोचन के बाद वार्ड संख्या 09 में पेयजल के खुले नलों पर वॉल लगाये जायेंगें। 
अभियान के संयोजक हरीश बोथरा ने बताया कि जल चेतना अभियान के माध्यम से प्रारम्भिक तौर पर वार्ड संख्या 09 एवं 10 में खुले पेयजल नलों पर वॉल लगाए जायेंगें। ताकि पेयजल के नलों से सड़कों पर व्यर्थ बहने वाले जल को रोका जा सकें तथा दूरी व चढ़ाई वाले स्थानों पर पर्याप्त जल सप्लाई मिल सके । अभियान में डोर-टू-डोर सम्पर्क कर खुले नलों पर वॉल लगाने का कार्य किया जायेगा । 
संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जल चेतना अभियान के माध्यम से आमजन में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता आयेगी वहीं पेयजल के खुले नलों पर वॉल लगने का भी महत्वपूर्ण कार्य हो सकेगा। और साथ ही पेयजल किल्लत से भी निजात मिलने की गुंजाईश बनेगी। अमन ने कहा कि नूतन वर्ष की पहली सुबह से थार नगरी, बाड़मेर में जल को संरक्षित करने को लेकर नई क्रान्ति की शुरूआत होगी, जो जन-जन को पानी है अनमोल के प्रति सजग करेगी। 

ASO NEWS BARMER 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top