बाड़मेर । 01.01.2025 । ASO NEWS BARMER
बाड़मेर शहर में पेयजल के खुले नलों से व्यर्थ बहने वाले पानी की रोकथाम को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से बुधवार को सेवानिवृत नायब तहसीलदार वीरचन्द सिंघवीं, भामाशाह रमेश बोहरा एवं अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थित में वार्ड संख्या 09 जूना केराडू मार्ग से आगाज हुआ। जिस कड़ी में सर्वप्रथम अभियान के पोस्टर का विमोचन हुआ। तत्पश्चात पेयजल के खुले नलों पर वॉल लगाने का कार्य प्रारम्भ हुआ।
अभियान के संयोजक हरीश बोथरा ने बताया कि बुधवार को जल चेतना अभियान का पोस्टर विमोचन के साथ आगाज हुआ । जिसमें वार्ड संख्या 09 में घर-घर सम्पर्क कर खुले नलों पर वॉल लगाने का कार्य किया गया। जिस कड़ी में आमजन को जल संरक्षण के प्रति सजग करते हुए जल के विवेकपूर्ण उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। अभियान के माध्यम से प्रारम्भिक चरण में वार्ड संख्या 09 व वार्ड संख्या 10 में शत प्रतिशत घरों के नलों पर वॉल लगाये जायेंगें।
संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जल चेतना अभियान के माध्यम से जन-जन में जल के विवेकपूर्ण व सम्यक उपयोग के प्रति चेतना आयेगी। वहीं आमजन जल के महत्व को समझ सकेंगें। अमन ने कहा कि जल संरक्षण समय की सबसे बड़ी मांग है, यह जल बहुत ही अनमोल है। हमें इसकी महता समझने की जरूरत है।
कार्यक्रम में सेवानिवृत नायब तहसीलदार वीरचन्द सिंघवीं ने कहा कि जल संरक्षण यह कार्य बहुत सहरानीय व नेक कार्य है। हमें जल को बचाने का हरसम्भव प्रयास करना चाहिए। पानी प्रत्येक सजीव के लिए जीवनदायी है। सिंघवीं ने कहा कि जन मानस में जल के प्रति चेतना लाना भी बहुत बड़ा कार्य है।
जल चेतना अभियान के शुभारम्भ पर नायब तहसीलदार वीरचन्द सिंघवीं, भामाशाह रमेश बोहरा, रतनलाल मालू, संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, अभियान संयोजक हरीश बोथरा, सदस्य जोगेन्द्र वडेरा, मनोज छाजेड़ रावतसर, राजू वडेरा, मोहित जैन सहित मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।
ASO NEWS BARMER
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें