=========ASO NEWS BARMER========= 1जनवरी 2025 KEKADI
 मंगलवार को केकड़ी के आचार्य परिवार ने अपने पोते और पोती का जन्मदिन अनूठे अंदाज में मनाया। समाजसेवक प्रबोधक श्री धर्मचंद आचार्य केकड़ी ने बताया कि परिवार में पोते निखिल आचार्य पुत्र श्री ओमप्रकाश आचार्य एवम पोती पल्लवी पुत्री स्वर्गीय श्री रामपाल आचार्य के बच्चे एवम बच्ची का जन्मदिन था। परिवार के लोगो ने केकड़ी क्षेत्र के कादेड़ा रोड पर वृद्धाश्रम में जाकर जरूरतमंद सभी महिलाओं और पुरुषों को सर्दी से बचाव के लिए ऊनी कम्बल भेट किए एवम अमरूद खिलाकर उनके लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर परिवार की मुखिया श्री मति शांति देवी, श्री मति अंजू, श्री मति सीमा, श्री मति ज्योति एवम स्माजसेवी प्रबोधक धर्मचंद आचार्य, ओमप्रकाश आचार्य उपस्थित थे। साथ ही जरूरतमंद परिवारों को भी सर्दी से बचाव के लिए कम्बल उपलब्ध करवाए गए। 

ज्ञात हो कि आचार्य परिवार केकड़ी के प्रबोधक धर्मचंद आचार्य केकड़ी, शाहपुरा, भीलवाडा,चित्तौड़गढ़ , उदयपुर, जयपुर सहित अनेक जिलों मे अभियान चलाकर पूरे वर्ष भर सर्दी में कम्बल, स्वेटर , मोजे, टोपे, गर्मी में चप्पल, जूते, कोपिया, पेन, पेंसिल , शार्पनर तथा जरूरतमंद लोगों को ब्लड, प्लाज्मा, आदि आवश्यकतानुसार उपलब्ध करवाते हैं और केकड़ी जिले से आचार्य परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं।।

ASO news barmer 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top