ग्वालों के साथ मनाया जन्मदिन, ऊनी कम्बल व जैकेट किये वितरित, गौमाता को खिलाया हरा चारा व गुड़
बाड़मेर । 02.01.2025 । ASO NEWS BARMER 
 प्राणीमात्र की सेवा के क्रम में जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के माध्यम से मनीष बरडिया व रोशन बरडिया ने अपने जन्मदिन को सेवा के रूप में मनाते हुए नन्दी गौशाला, बाड़मेर में सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन व मूलचन्द बरडिया की उपस्थिति में वहां के ग्वालों व उनके परिजनों को ऊनी कम्बल व जैकेट वितरित व गौमाता को हरा-चारा व गुड़ खिलाकर मनाया।
संस्थान के उपाध्यक्ष हरीश बोथरा ने बताया कि मनीष बरडिया व रोशन बरडिया सुपुत्र मूलचन्द बरडिया के जन्मदिन पर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के तत्वावधान में नन्दी गौशाला में सेवा कार्यक्रम आयोजित कर जहां ग्वालों को ऊनी कम्बलें व उनके बच्चों को जैकेट वितरति किये गये वहीं गौमाता को हरा चार व गुड़ खिलाकर सेवा कार्य किया गया। साथ इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांसियों का तला के विद्यार्थियों के लिए दरियां भेंट की गई।
सेवा कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि सेवा के लिए हमें हरपल और जीवन विभिन्न विशिष्ट अवसरों जैसे- जन्मदिन, शादी सालगिरह आदि पर तैयार रहना चाहिए और सबकी सेवा व मदद करनकी चाहिए। अमन ने कहा कि प्राणीमात्र की निःस्वार्थ भाव से सेवा ही मानव जीवन की सार्थकता है। हमें परोपकार से जुड़कर प्रत्येक जीव के लिए सहयोग करना चाहिए। 
जन्मदिन के सेवाकार्य में मुकेश बोहरा अमन, मूलचन्द बरडिया, ललित छाजेड़, हरीश बोथरा, चन्दनसिंह, मनीष बरडिया, रोशन बरडिया सहित बड़ी संख्या में ग्वाले व उनके परिवारजन उपस्थित रहे। 


ASO NEWS BARMER 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top