अभियान से आयेगी जल संरक्षण के प्रति जागरूकता :- बोहरा
बाड़मेर । 05.01.2025 । ASO NEWS BARMER 
 थार नगरी, बाड़मेर में जल संरक्षण को लेकर इन दिनों जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से जल चेतना अभियान के माध्यम से शहरवासियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए पेयजल के खुले नलों से व्यर्थ बहने वाले पानी की रोकथाम के प्रयास किये जा रहे है। जिस कड़ी में रविवार को वरिष्ठ उद्यमी केवलचन्द धारीवाल एवं अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में जूना केराडू मार्ग वार्ड संख्या 10 में पेयजल के खुले नलों पर वॉल लगाने का कार्य किया गया।  
अभियान के संयोजक हरीश बोथरा ने बताया कि रविवार को जूना केराडू मार्ग वार्ड संख्या 10 में पेयजल के खुले नलों पर वॉल लगाये गये । साथ ही अभियान के पांचवें दिन मोहल्लेवासियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। डोर-टू-डोर सम्पर्क कर आमजन को पेयजल के नलों से व्यर्थ बहने वाले पानी को रोकने के लिए प्रेरित कर जल संरक्षण का संकल्प दिलाय गया।  
संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जल की जीवन की कितनी अहमियत है, यह सर्वविदित है। ऐसे में हमें जल उपयोग के प्रति सजगता लाने की आवश्यकता है। अमन ने कहा किजल चेतना अभियान से आमजन में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता आयेगी और व्यर्थ बहने वाले जल पर रोकथाम लगेगी। अभियान के माध्यम से डोर-टू-डोर सम्पर्क कर जल संरक्षण की समझाईश की जायेगी। 

इस दौरान उद्यमी केवलचन्द धारीवाल, संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, अभियान संयोजक हरीश बोथरा, सोहनलाल चौपड़ा, मनीष मालू सहित मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।

ASO NEWS BARMER 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top