==========aao news barmer========== द इंग्लिश एकेडमी एवं सत्यसम क्लासेज के संयुक्त तत्वाधान में इम्मानुएल मिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय , कोटा रोड केकड़ी के सहयोग से रविवार ,23 फरवरी 2025 को एक दिवसीय खुली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया ।कार्यक्रम प्रवक्ता लोकेश कुमार सेन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री होनहार सिंह जी राठौड़ प्रधान पंचायत समिति केकड़ी व अध्यक्ष के रूप में विष्णु जी शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रितेश जी जैन शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष, श्री नवीन जी जैन निदेशक जैन कॉलेज केकड़ी तथा अंतरराष्ट्रीय खो खो मैच रेफरी कोच श्री सत्यनारायण जी चौधरी , श्री धर्मचन्द आचार्य शिक्षाविद का सानिध्य प्राप्त हुआ ।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस दौरान होनहार सिंह जी व रितेश जी जैन ने गेंदबाजी व बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया ।
अपने उदबोधन में अतिथियों ने जीवन मे खेल व अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालकर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि खेल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है जो सभी के लिए आवश्यक है। सत्यनारायण जी चौधरी ने अपने जीवन की कुछ घटनाओं का उल्लेख करते हुए सभी को संघर्ष द्वारा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी व खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया ।मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री विष्णु शर्मा ने गीत के माध्यम से बच्चों को अभिवृत्ति प्रेरित किया। श्री नवीन जैन तकनीकी शिक्षा के माध्यम से आधुनिक जीवन मे आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया।
प्रवक्ता ने बताया इस कार्यक्रम में 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से क्रिकेट की आठ टीमों ने भाग लिया ,चित्रकला में 20 प्रतिभागी शामिल रहे वही एकल नृत्य में 10 प्रतिभागियो ने एकल गान में दो विद्यार्थियों ने भाग लिया क्रिकेट प्रतियोगिता में Rcb टीम ने फर्स्ट प्रथम स्थान पर strong टीम ने द्वितीय स्थान व Tiger टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा प्रियांशी सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं महात्मा गांधी विद्यालय के राघव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया नृत्य प्रतियोगिता में मानसी वर्मा ने प्रथम चेतन बरोलिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकारी प्रतियोगिता में नंदिनी सैन ने प्रथम, अनुष्का चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रतिभागियों को आयोजक मंडल द्वारा पारितोषिक प्रदान किये गए।निर्णायक की भूमिका में श्री राहुल जैतवाल ,श्रीमती दीपा मूलचंदानी ,श्रीमती सोनिया हरवानी, व श्रीमती ट्विंकल आचार्य सामाजिक कार्यकर्ता ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संचालक श्री बिचित्र सुना ने प्रतिभागियों विद्यालय स्टाफ व अतिथियों का आभार व्यक्त किया वहीं निकुंज टांक व राजेश जांगिड़ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी अध्यापको का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें