मन्दिर सजावट, आमंत्रण पत्रिका वितरण सहित वृहद् स्तर पर हो रही है तैयारियां
बाड़मेर । 03.02.2025। ASO news barmer
थार नगरी, बाड़मेर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 68 अहमदाबाद मार्ग पर स्थित दुर्गा रेजिडेन्सी में बने भव्य व दिव्य वांकल धाम में मां वांकल के मन्दिर की प्रथम वर्षगांठ 10 फरवरी को हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जायेगी । जिस कड़ी में सोमवार को मां वांकल के मन्दिर में माताजी के चरणों में वर्षगांठ आमंत्रण पत्रिका अर्पण की गई । जिसको लेकर वृहद् स्तर तैयारियां की जा रही है ।
सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि दुर्गा रेजिडेन्सी में श्रद्धेय श्री राणामल लूणिया के दिव्य कृपा से शा. वगतावरमल मुकेश कुमार लूणिया परिवार की ओर से बने वांकल धाम के मां वांकल मन्दिर की प्रथम वर्षगांठ का भव्य व विशाल आयोजन 10 फरवरी को होगा । जिसमें प्रातः 10 बजे माताजी की आरती, प्रातः 10.30बजे शिखर पर ध्वजारोहण, फिर दोपहर 3 बजे से हवन तथा महाआरती के साथ आयोजन की पूर्णाहृति होगी ।
हितेश सिंघवीं ने बताया कि एक दिवसीय वर्षगांठ व ध्वजारोहण आयोजन को मन्दिर सजावट, देवी भक्तों को आमंत्रण सहित विभिन्न तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। जिसको सोमवार को मां वांकल के श्रीचरणों में वर्षगांठ पत्रिका अर्पण के साथ ही आमंत्रण पत्रिका वितरण का आगाज हुआ। इस दौरान मुकेश बोहरा अमन, महेश सिंघवीं, हितेश सिंघवीं, पुजारी सियाराम, गौतम जैन, सम्पतराज जैन, राजू लूणिया, विशनाराम आदि उपस्थित रहे।
ASO news barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें