बाड़मेर । 25 जनवरी, 2025 । ASO news barmer
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला, बाड़मेर के सौन्दर्यकरण को लेकर भामाशाह सुरेश धारीवाल सच्चियाय मार्बल्स गडरा चौराहा, बाड़मेर की ओर से जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के तत्वावधान में अलग-अलग किस्म के फूलों के गमले मय स्टेण्ड भेंट किये गये। जिसको लेकर शनिवार को विद्यालय प्रांगण में स्टेण्ड व गमले लगाएं गए तथा भामाशाह का विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय के बच्चों ने स्वागत व अभिनन्दन किया।
स्टेट अवार्डी शिक्षक व संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला के भौतिक विकास व उन्नयन को लेकर समय-समय पर जन-सहयोग व भामाशाहों के माध्यम से विभिन्न कार्यां को करवाया जा चुका है। जिस कड़ी में जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की प्रेरणा से भामाशाह सुरेश धारीवाल की ओर से विद्यालय में अलग-अलग किस्म के फूलों के गमले मय स्टेण्ड लगवाएं गए। कार्यक्रम में बोहरा ने कहा कि परमार्थ में ही लक्ष्मी का सदुपयोग है। उचित स्थान पर किया सहयोग उचित गति को प्राप्त करता है। कार्यक्रम में भामाशाह का माला व साफा पहनाकर सम्मान व अभिनन्दन किया गया।
भामाशाह सुरेश धारीवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किया गया सहयोग सही मायनों में मन को सुकून प्रदान करता है। धारीवाल ने कहा कि पिछले कुछ समय में सांसियों का तला विद्यालय का बहुत अच्छा विकास हुआ है। जो प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन, भामाशाह सुरेश धारीवाल, प्रकाश बोथरा, डालूराम सेजू, उषा जैन, रिया शर्मा, सीमा शर्मा, ममता गोयत सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
ASO news barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.