प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बैनर का हुआ विमोचन, 8 से 10 फरवरी के मध्य कोटड़ा में होगा भव्य आयोजन
बाड़मेर । 19.01.2025 । ASO news barmer 
शिव नगरी के गढ़ कोटड़ा में गोलेच्छा परिवार की ओर से ध्वल संगमरमर के पत्थरों से नक्काशीयुक्त नवनिर्मित श्री सच्चियाय-वांकल माता मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा का त्रि-दिवसीय भव्य महोत्सव दिनांक 08 से 10 फरवरी के मध्य सम्पन्न होगा है। जिस कड़ी में रविवार को गढ़ नगर में किसान नेता गिरधरसिंह कोटड़िया, आईटीओ सोहनलाल गोलेच्छा व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन सहित गणमान्य नागरिकों व परिवारजनों की उपस्थिति में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के बैनर का विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ। 
चम्पालाल गोलेच्छा ने बताया कि गढ़ कोटड़ा में गोलेच्छा परिवार की ओर बनाये गये नूतन मन्दिर श्री सच्चियाय-वांकल माता मन्दिर का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 8 फरवरी को थार नगरी बाड़मेर में भव्य शोभायात्रा के साथ आगाज होगा । जिसमें 09 फरवरी को हवन-कलश स्थापना, रात्रि में विशाल रात्रि जागरण का आयोजन रहेगा । वहीं 10 फरवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ध्वजारोहण व द्वारोद्घाटन सम्पन्न होगा। महोत्सव में तीनों दिवस प्रातः, दापेहर व शाम प्रसादी का आयोजन रहेगा । रविवार को मन्दिर प्रांगण में देवी का आराधना व आह्वान के बाद प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बैनर का विमोचन सम्पन्न हुआ । 
किसान नेता गिरधरसिंह कोटड़िया ने कहा कि गढ़ कोटड़ा नगर एक समय में जैन समुदाय का बहुत बड़ा ठिकाना रहा है। गोलेच्छा परिवार की ओर से बन रहा माताजी का मन्दिर सम्पूर्ण गांव और हम सबके लिए समृद्धि लेकर आयेगा। कोटडिया ने कहा कि देवीकृपा से ही घर-परिवार आदि में सुख-समृद्धि का वास होता है। हम सब मनोयोग से मातृशक्ति की उपसना व आराधना करें। 

इस दौरान त्रि-दिवसीय महोत्सव के निर्वघ्न सम्पन्न होने की कामना तथा गढ़ किराडू नगर की खुशहाली व समृद्धि के लिए पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने किसान नेता गिरधरसिंह कोटड़िया को हरियाली का प्रतीक पौधा भेंट किया और पौधारोपण कर संरक्षण की अपील की।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में किसान नेता गिरधरसिंह कोटड़िया, आईटीओ सोहनलाल गोलेच्छा, बाबुलाल गोलेच्छा, मांगीलाल गोलेच्छा, चम्पालाल गोलेच्छा, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, भरत गोलेच्छा, संजय गोलेच्छा, मदन वडेरा, सुरेश संखलेचा अरटी, महेश मालू कानासर, संजय वडेरा, आशीष सेठिया, जयेश गोलेच्छा, गर्वित गोलेच्छा, सवाईसिंह सहित गोलेच्छा परिवार के सदस्यगण व ग्रामीण उपस्थित रहे। 


ASO news barmer 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top