खेतेश्वर कॉलोनी व शान्तिनगर रेन बसेरा के पीछे लगाई जल कुण्डियां, पशुओं की जल सेवा कर दिया जीवदया का संदेश
बाड़मेर 18 मार्च 2025। BARMER 
जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के तत्वावधान एवं भामाशाहों व जन-सहयोग से थार नगरी बाड़मेर में अबोल पशुओं की जल सेवा को लेकर शहर भर में अलग-अलग स्थानों पर जल कुण्डियां लगाई जा रही है । जिस कड़ी में मंगलवार को खेतेश्वर कॉलोनी, शान्ति नगर रेन बसेरा के पीछे संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन एवं पत्रकार कपिल मालू की उपस्थिति में जल कुण्डियां लगाई गई। 
संस्थान के हरीश बोथरा ने बताया कि ने जन कल्याण संस्थान की ओर से मंगलवार को दोपहर में शहर के अलग-अलग स्थानों पर पशु जल सेवा में जल कुण्डियां लगाई गई। जिसमें खेतेश्वर कॉलोनी व शान्ति नगर रेन बसेरा के पीछे जल कुण्डिया लगाते हुए सम्बन्धित परिवारों  उन कुण्डियों के सार-संभाल व देखभाल की जिम्मेदारी दी गई। 

संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जन कल्याण संस्थान की ओर से जन-सहयोग से पशु सेवा में जल कुण्डी अभियान के तहत् शहर भर में तकरीबन 200 जल कुण्डी लगाई जानी है । अमन ने कहा कि हमें जीवों के प्रति दया व करूणा की भावना रखनी चाहिये। और उन्हें जीवन जीने में मदद करनी चाहिये। जहां जीओ और जीने दो यही परमात्मा का परम संदेश है। 
जल कुण्डी लगाने के कार्यक्रम में मुकेश बोहरा अमन, पत्रकार कपिल मालू़, हरीश बोथरा, सोहनलाल छाजेड़, अनिल छाजेड़, सुनिल आचार्य आदि उपस्थित रहे।


ASO News Barmer 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top