सुशीला देवी के काव्य संग्रह (अनमोल बचपन) को श्रेष्ठ पांडुलिपि पुरस्कृत
(हरियाणा साहित्य अकादमी पंचकूला हरियाणा की ओर से)
...............ASO NEWS BARMER ..............
हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से सुशीला देवी की पुस्तक अनमोल बचपन को श्रेष्ठ पांडुलिपि को
₹ 11,100 से पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर हिंदी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ,(हिंदी साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के निदेशक ने अनमोल शुभकामनाओं के साथ पत्र भेजा और पुरस्कृत राशि 11,100 रुपए की राशि के साथ हार्दिक बधाई दी।
सुशीला देवी शिक्षा विभाग में लगातार 24+ वर्ष से अपनी सेवाएं दे रही है और अभी पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोहंड ब्लॉक घरौंडा जिला करनाल में हिंदी टीजीटी के पद पर कार्यरत हैं।इनकी पहले चार पुस्तक छप चुकी है और ये उनकी पांचवीं पुस्तक है।हाल ही में इनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सृजनात्मक लेखिका का खिताब भी मिल चुका है। इनके लेखन की प्रेरणादायी कविताओं और लेखों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाई है। श्रेष्ठ पांडुलिपि के चयनित होने पर इनके परिवार और शुभचिंतकों ने इन्हें हार्दिक बधाई दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें