नूतन वर्ष के स्वागत में श्मशान घाट में लगाएं परिण्डे, नियमित रखरखाव का लिया संकल्प
बाड़मेर 30 मार्च 2025। ASO News Barmer
नूतन वर्ष के स्वागत व राजस्थान दिवस के उपलक्ष में रविवार को जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से सार्वजनिक श्मशान घाट में सेवानिवृत बैंक मैनेजर गिरधारीलाल सिंघवीं व अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन आदि की उपस्थिति में पक्षियों की सेवा में मिट्टी के परिण्डे लगाऐ गए। तथा उन परिण्डे में श्मशान मोर्निंग ग्रुप के सदस्यों ने नियमित जल भरने व रखरखाव का संकल्प लिया।
संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से पक्षियों के संरक्षण को लेकर वृहद स्तर पर परिण्डा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक के उपलक्ष में 2624 परिण्डे लाये जा रहे है। जिसमें प्रतिदिन नियमित रूप से अलग-अलग स्थानों पर मिट्टी के परिण्डे लगाने का कार्य किया जा रहा है। जहां रविवार को नूतन वर्ष के स्वागत व राजस्थान दिवस के उपलक्ष में श्मशान घाट में मिट्टी के परिण्डे लगाये गये। अमन ने कहा कि क्षणभंगुर मानव जीवन की सार्थकता सिर्फ और सिर्फ परहित के कार्यां में है। हमें जीवन की नश्वरता को समझते हुए जीवन को परोपकार के कार्यां से जोड़ना चाहिये।
संस्थान के हरीश बोथरा ने बताया कि परिण्डा अभियान के दौरान गिरधारीलाल सिंघवीं, मुकेश बोहरा अमन, गौतमचन्द संखलेचा, पारसमल नाहटा, पुखराज सिंघवीं, श्रवण मालू, मदन सिंघवीं, सुनील बोहरा, रमेश बोहरा, किशनलाल संखलेचा, गौतम मालू, हरीश बोथरा सहित मोर्निंग ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।
ASO News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.