वृक्षों को बांधेंगें रक्षासूत्र, लगायेंगें पौधे और परिण्डे
बाड़मेर । 24 अप्रैल 2025 । ASO News Barmer
ओरण-गोचर संरक्षण व संवृर्द्धन को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ओरण बचाओ आन्दोलन की चिरस्मृति में 26 अप्रैल को ओरण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिला मुख्यालय से लगभग 22 कि.मी. दूर स्थित राणीगांव में वर्ष 2002 में हुए ऐतिहासिक ओरण बचाओ आन्दोलन की चिरस्मृति में प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को ओरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कड़ी में 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे राणीगांव में धर्मपूरी जी महाराज की ओरण की पूजा-अर्चना कर पौधों को रक्षासूत्र बांधे जायेंगें तथा पौधे लगाते हुए पंछियों के लिए परिण्डे लगाएं जायेंगें।
ओरण बचाओ आन्दोलन, बाड़मेर के जिला संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि आज से ठीक 23 वर्ष पूर्व राणीगांव में चौहटन रोड़ फांटा पर विस्तृत भू-भाग में फैली धर्मपूरी जी महाराज की ओरण को भूमाफियों एवं स्वार्थी तत्वों के चुंगल से बड़ी जदोजहद के बाद मुक्त करवाई गई थी। जिसकी स्मृति में प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को जिले भर में ओरण-गोचर संरक्षण एवं संवर्द्धन को लेकर ओरण दिवस का आयोजन किया जाता है । अमन ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं ओरण-गोचर संरक्षण से जुड़े कार्यकर्ता अपने-अपने स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्य करेंगें।
जितेन्द्र भंसाली ने बताया कि ओरण बचाओ आन्दोलन की 23वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे धर्मपूरी की ओरण राणीगांव में ओरण-गोचर की पूजा अर्चना की जाएगी तथा ओरण-गोचर में पौधारोपण व वहां स्थित वृक्षों को रक्षासूत्र बांध ओरण-गोचर संरक्षण का संकल्प लिया जायेगा । इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहेंगें ।
ASO News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें