7 से अधिक जल प्याऊ होगी स्थापित
बाड़मेर। 24 अप्रैल, 2025 । ASO News Barmer
भीषण गर्मी को देखते हुए दूर-दराज के स्थानों से थार नगरी, बाड़मेर शहर आने वाले राहगीरों एवं आमजन की जल सेवा को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से भामाशाह सहयोग से शहर के अलग-अलग स्थानों पर 7 से अधिक शीतल जल प्याऊ स्थापित की जा रही है। जिस कड़ी में हार्डवेयर एण्ड प्लाई हाउस, बाड़मेर के सौजन्य से प्रथम शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे प्रतापजी की प्रोल में एसबीआई बैंक एटीएम के पास किया जायेगा।
संस्थान के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि भौतिकवाद की इस अन्धी दौड़ में जहां पानी बोतलों में बन्द होकर बहुत महंगे दामों में बिकने लगा है, जहां सहयोग, सेवा आदि के भावों को व्यक्ति भूलता जा रहा है, वहां आमजन व राहगीरों के लिए दानवीरों की ओर से स्वच्छ व शीतल जल की प्याऊ स्थापित करना अपने आप में बहुत ही सहरानीय कार्य है। अमन ने बताया कि संस्थान की ओर से अभी तक 7 शीतल जल प्याऊ बनवाई गई है, जिन्हें आगामी दिनों में अलग-अलग स्थानों पर स्थापित करेंगे।
Acharya samachar online
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें