पंछी जल सेवा में पेड़ों पर लगाएं परिण्डे, बनाया चबूतरा
बाड़मेर । 26 अप्रैल 2025 । ASO News Barmer
ओरण-गोचर संरक्षण व संवृर्द्धन को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ओरण बचाओ आन्दोलन, बाड़मेर की ओर से 23वीं वर्षगांठ पर 26 अप्रैल को धर्मपूरीजी महाराज की ओरण राणीगांव में ओरण बचाओ आन्दोलन के जिला संयोजक मुकेश बोहरा अमन, छुगसिंह व सामाजिक कार्यकर्ता हाकमसिंह की उपस्थिति में ओरण दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। वर्ष 2002 में पूज्य महन्त श्री मोहनपूरीजी महाराज के आशीर्वाद व अविस्मरणीय योगदान से राणीगांव में यह 118 बीघा ओरण-गोचर सुरक्षित रह पाई थी, इसी ओरण बचाओ आन्दोलन की चिरस्मृति में प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को ओरण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आन्दोलन से जुड़े जितेन्द्र भंसाली ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 22 कि.मी. दूर स्थित राणीगांव में वर्ष 2002 में हुए ऐतिहासिक ओरण बचाओ आन्दोलन की चिरस्मृति में प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को ओरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कड़ी में 26 अप्रैल शनिवार को राणीगांव में धर्मपूरी जी महाराज की ओरण में ओरण दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जहां धर्मपूरीजी महाराज के धूणे पर ओरण-गोचर की पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात् ओरण-गोचर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में जहां पेड़ों पर परिण्डे लगाये गये वहीं ओरण-गोचर के पेड़-पौधों को रक्षासूत्र बांधे गये।
ओरण बचाओ आन्दोलन के जिला संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि ओरण-गोचर को संरक्षित एवं बचाने के लिए हम सबको आगे आने की जरूरत है। वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग जैसे बढ़ते पर्यावरणीय खतरों से निपटने के लिए ओरण-गोचर को बचाना बहुत जरूरी है। जिसके लिए समुदाय को आगे आकर अपनी धरोहर व संस्कृति को बचाना होगा। ओरण-गोचर मनुष्य ही नही बल्कि अनेकोनेक जीवों के जीवन का आधार है। ओरण बचाओ आन्दोलन की 23वीं वर्षगांठ के अवसर कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए।
इस अवसर पर ओरण-गोचर में पक्षियों के चुग्गे की व्यवस्था को लेकर अस्थायी चबूतरा तैयार किया गया। जिसमें पक्षियों को नियमित रूप से चुग्गा उपलब्ध हो सकेगा। ओरण दिवस कार्यक्रम में पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, सामाजिक कार्यकर्ता हाकमसिंह, छुगसिंह, ताराराम, जितेन्द्र भंसाली, केसाराम परमार, मोती खान मिरासी, लुकमाराम, गौरव सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।
आचार्य समाचार ओनलाइन
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें